15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स के निजी सुरक्षाकर्मी कल से करेंगे हड़ताल, जानें क्‍या है इनकी मांगें

रांची : रिम्स के निजी सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. सुरक्षाकर्मियों ने निदेशक व अधीक्षक काे पत्र भेज कर हड़ताल पर जाने की सूचना दे दी है. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि शासी परिषद की बैठक में भूतपूर्व सैनिकों को नियुक्त करने का जो फैसला लिया गया, उसका […]

रांची : रिम्स के निजी सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. सुरक्षाकर्मियों ने निदेशक व अधीक्षक काे पत्र भेज कर हड़ताल पर जाने की सूचना दे दी है.
सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि शासी परिषद की बैठक में भूतपूर्व सैनिकों को नियुक्त करने का जो फैसला लिया गया, उसका वे विरोध करते हैं. वर्षों से रिम्स में सुरक्षा का काम करने से उनके परिवार का भरण-पोषण होता है. ऐसे में हटाने का फैसला न्यायसंगत नहीं है.
इधर, रिम्स के कई अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों की हड़ताल पर जाने का कोई औचित्य ही नहीं है. निविदा के माध्यम से एजेंसी द्वारा सुरक्षाकर्मी को बहाल किया गया है.
एजेंसी बदलने या उसकी जगह अन्य कोई व्यवस्था करने का फैसला लिया जाता है, तो ऐसे में सुरक्षाकर्मियों से रिम्स का लेना-देना नहीं है. निजी सुरक्षा एजेंसी द्वारा ही ट्रॉलीमैन मुहैया कराया गया है. अगर ट्राॅलीमैन भी हड़ताल का समर्थन करते हैं, तो इसका प्रभाव पड़ सकता है. इधर, रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा हड़ताल पर जाने की सूचना मिली है. सोमवार को इस मुद्दे पर बैठक कर निर्णय लिया जायेगा.
रिम्स की रिपोर्ट में हेपेटाइटिस, मेडाल की जांच में निगेटिव
रांची़ : रिम्स के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज व उसके परिजन दो रिपोर्ट आने से परेशान हैं. किस रिपोर्ट को सही माना जाये और कौन सी रिपोर्ट गलत है इस पर संशय बन गया है. जानकारी के अनुसार रिम्स के लैब से करायी गयी जांच मेें मरीज को हेपेटाइटिस बी (एचबीएस एजी) की पुष्टि कर दी गयी है.
वहीं निजी जांच एजेंसी (पीपीपी मोड पर संचालित) मेडाल लैब की रिपोर्ट में हेपेटाइटिस बी को निगेटिव बताया गया है. जानकारी के अनुसार रिम्स के डेंगू वार्ड में भर्ती एक मरीज ने रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एचबीएस एजी की जांच करायी थी. गुरुवार को जब उसकी रिपोर्ट आई तो उसमें उसे रिएक्टिव बताया गया.
मरीज मानसिक रूप से परेशान हो गया. वहीं डॉ विद्यापति को रिपोर्ट पर आशंका हुई, क्योंकि मरीज में कोई लक्षण नहीं दिखायी दे रहा था. मरीज में केवल मलेरिया के लक्षण थे. पुष्टि के लिए दोबारा मेडाल में जांच करायी गयी, जिसमें रिपोर्ट नॉन रिएक्टिव आयी. मतलब मरीज को हेपेटाइटिस बी(एचबीएस एजी) नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें