रांची : सीसीएल-बीसीसीएल ने शहीद के परिजनों को दिये 1.75 करोड़ रुपये
रांची : सीसीएल और बीसीसीएल की ओर से पुलवामा घटना में शहीद हुए विजय सोरेंग के परिजनों को करीब पौने दो करोड़ रुपये की सहायता की जायेगी. सीसीएल व बीसीसीएल की संयुक्त सलाहकार संचालन समिति की बैठक शनिवार को कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह की पहल पर हुई. इसमें तय किया गया कि सभी कर्मी […]
रांची : सीसीएल और बीसीसीएल की ओर से पुलवामा घटना में शहीद हुए विजय सोरेंग के परिजनों को करीब पौने दो करोड़ रुपये की सहायता की जायेगी. सीसीएल व बीसीसीएल की संयुक्त सलाहकार संचालन समिति की बैठक शनिवार को कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह की पहल पर हुई. इसमें तय किया गया कि सभी कर्मी 200 रुपये का सहयोग करेंगे.
इस राशि से परिजनों के भविष्य को लेकर योजना बनेगी. इसकी योजना निदेशक बनायेंगे. सरकारी बैंक या एलआइसी में पैसा जमा कराया जायेगा. इससे शहीद के परिजनों को लंबे समय तक आर्थिक सहयोग मिल पायेगा. सीसीएल के जेसीसी सदस्य 1000 रुपये सहयोग देंगे, जबकि बीसीसीएल के सदस्य 1800 रुपये प्रति व्यक्ति देंगे. राशि देने से संबंधी आदेश सीसीएल ने निकाल दिया है.
इसमें जो कर्मी सहयोग नहीं करेंगे, उनको पूर्व में सूचना देने को कहा गया है. यह राशि फरवरी माह के वेतन से ली जायेगी. बैठक में कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह, निदेशक वित्त डीके घोष, निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र, यूनियन की ओर से लखन लाल महतो, आरपी सिंह, अशोक यादव, मधुसूदन वर्मा मौजूद थे.
सीसीएल सीएमडी ने श्रद्धांजलि दी
रांची. सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह शहीद विजय सोरेंग को श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने कहा कि घटना से पूरा सीसीएल परिवार दुखी है. पूरा सीसीएल परिवार पीड़ित परिजनों के साथ है. गुमला परमवीर अलबर्ट एक्का की धरती है. हम सभी का कर्तव्य बनता है कि वीर शहीद विजय सोरेंग के बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखें.