19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शहीदों के परिवार के साथ देश खड़ा है, व्यर्थ नहीं जायेगी उनकी शहादत : रघुवर दास

दलगत भावना से ऊपर उठ कर श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी दलों के लोग, बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास रांची : शहीद विजय सोरेंग के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग दलीय राजनीति से ऊपर उठ कर एयरपोर्ट पहुंचे. भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, राजद, वाम दल, आप समेत सभी दलों के नेता व कार्यकर्ता श्रद्धासुमन […]

दलगत भावना से ऊपर उठ कर श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी दलों के लोग, बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास
रांची : शहीद विजय सोरेंग के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग दलीय राजनीति से ऊपर उठ कर एयरपोर्ट पहुंचे. भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, राजद, वाम दल, आप समेत सभी दलों के नेता व कार्यकर्ता श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. पहले भी पाकिस्तान तीन बार हारा है. अब एक बार फिर उसे कीमत चुकानी होगी.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, रांची के पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव, प्रवक्ता आलोक दुबे, झामुमो महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माजी, केंद्रीय सदस्य अंतु तिर्की, आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, झाविमो के उत्तम यादव समेत सभी छोटे-बड़े दलों के प्रतिनिधि भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
विलंब के कारण कई लोग पार्थिव शरीर का दर्शन नहीं कर सके : पार्थिव शरीर निर्धारित समय से छह घंटे विलंब से एयरपोर्ट पहुंचा, लेकिन शहीद के सम्मान में लोग डटे रहे. हालांकि, कई लोग शिफ्टों में भी आये-गये.
मंत्री सीपी सिंह तीन बार एयरपोर्ट आये और गये. कई लोग विलंब की वजह से पार्थिव शरीर के दर्शन नहीं कर सके. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार समेत कई लोग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने की वजह से दोबारा एयरपोर्ट नहीं लौट सके. वहीं, कई लोग विलंब के बावजूद एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. पुलिस के कई अधिकारी भी लगातार एयरपोर्ट पर ही मौजूद रहे.
लोगों में दिख रहा था आक्रोश : सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक एयरपोर्ट पर लगातार नारेबाजी होती रही. लोगों में आक्रोश साफ नजर आ रहा था. लोगों ने सरकार से बदले की कार्रवाई की मांग की.
श्रद्धांजलि देने आये सभी दलों के लोग देश पर हमले के खिलाफ एकजुट थे. सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे थे. श्रद्धांजलि में कई लोग तिरंगा झंडा लेकर पहुंचे थे. उनमें अपने अभिभावकों के साथ आये कई बच्चे भी शामिल थे.
सीआरपीएफ ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर : सीआरपीएफ की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बिगुल बजाया गया व बंदूक को उलट कर सलामी दी गयी. 133 बटालियन सेक्टर टू धुर्वा के शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में यह दिया गया. इसमें 19 जवान शामिल थे.
शहीद की एक झलक पाने उमड़ पड़ी सूद के साथ दुश्मनों से लेंगे बदला : शहीद विजय सोरेंग को श्रद्धांजलि देने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में सीआरपीएफ के जवान व अधिकारी पहुंचे थे.
शहीद साथी का पार्थिव शरीर देख कर जवानों की आंखें नम हो गयीं. नम आंखों से एक-एक कर जवानों ने शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जवानों ने कहा कि साथी की शहादत बेकार नहीं जायेगी. सूद के साथ दुश्मनों से इसका बदला लेंगे.
सुदेश महतो एक माह की पेंशन और चंद्र प्रकाश देंगे एक माह का वेतन : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो और राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के आश्रितों की सहायता के लिए सहयोग राशि देने की घोषणा की है. सुदेश महतो एक माह की पेंशन और चंद्र प्रकाश चौधरी एक माह का वेतन देंगे.
पुलिस मुख्यालय से लेकर पुलिस एसोसिएशन तक के पदाधिकारियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
रांची : शहीद विजय सोरेंगे के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को पुलिस मुख्यालय से लेकर पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी एयरपोर्ट पर जुटे हुए थे. सबसे पहले रांची एयरपोर्ट पर रांची रेंज के डीआइजी और ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग पहुंचे.
इसके बाद एसएसपी अनीश गुप्ता और दूसरे अधिकारी पहुंचे.पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों में डीजीपी डीके पांडेय, डीजी मुख्यालय पीआरके नायडू, एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता, एडीजी आरके मल्लिक, सीआइडी एडीजी अजय कुमार, एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा, आइजी अभियान आशिष बत्रा, आइजी शंभु ठाकुर, आइजी रंजीत प्रसाद, एसटीएफ के डीआइजी साकेत कुमार के अलावा अन्य सीनियर पुलिस पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. वहीं दूसरी ओर झारखंड पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
वीर सैनिकों तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं
रांची : शहीद विजय सोरेंगे को श्रद्धांजलि देने लोग सुबह आठ बजे से ही एयरपोर्ट पहुंचने लगे थे. कई लोग हाथों में तिरंगा झंडा लिये थे. लोगों के चेहरे पर जहां इस घटना को लेकर गम था, वहीं गुस्सा भी दिख रहा था.
कुछ देर बाद यहां मौजूद युवा पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. युवक सीआरपीएफ के जवानों का हौसला बढ़ाते हुए चिल्ला रहे थे. वीर सैनिकों तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं. कुछ लोग अपने साथ ऑटो में साउंड बॉक्स लेकर एयरपोर्ट पहुंचे थे. वे देश भक्ति गीत के जरिये सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों का हौसला बढ़ा रहे थे. कई लोग हाथों में तख्तियां लिये पहुंचे थे, जिस पर लिखा था- विजय सोरेंग अमर रहे. हम तुम्हारे साथ हैं.
शहीदों की शहादत का बदला ले सरकार
रांची : शहीद विजय सोरेंग की एक झलक पाने के लिए राजधानी सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से हजारों लोग एयरपोर्ट पहुंचे थे. लोग यहां अमर शहीद की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जायेगी, सरकार शहीदों की शहादत का बदला जल्द ले आदि नारे लगा रहे थे. यहां आये कुछ लोगों से प्रभात खबर ने बातचीत की.
हमलोग अपने दोस्तों के साथ शहीद को श्रद्धांजलि देने आये हैं सरकार को जल्द से जल्द इसका बदला लेना चाहिए.
जैकब, हिनू शुक्ला कॉलोनी
सुबह आठ बजे से श्रद्धांजलि देने के लिए खड़े हैं. हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए.
दीपक कुमार, सिंह मोड़ निवासी
केंद्र सरकार को बदला जल्द से जल्द लेना चाहिए. यही हमलोगों की शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
संतोष सिंह, नेपाली कॉलोनी
सेंट थॉमस स्कूल में पांचवीं के छात्र निलमयम अपने पिता के साथ शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचा था. उन्होंने कहा कि दुश्मनों पर हमला हो
निलमयम ठाकुर, छात्र
बिशप वेस्टकोट स्कूल डोरंडा की कक्षा तीन की छात्रा ने कहा कि दुश्मन को गोली से मारना चाहिए. मैं अपने पिता के साथ शहीद को देखने आयी हूं.
सुकृति रानी, छात्रा
दुश्मनों का खात्मा कर दिया जाना चाहिए, ताकि फिर से कोई इस तरह का दुस्साहस न कर सके. सरकार ठोस कदम उठाये.
सुनील सोनी, व्यवसायी
दुश्मनों से सरकार जल्द बदला ले, ताकि दुश्मन दोबारा ऐसी हरकत के बारे में सोच भी नहीं सके.
सुरेश ठाकुर, अधिवक्ता
मैं अपने पति के साथ शहीद का दर्शन करने आयी हूं. दुश्मनों की छाती में भी इसी तरह गोली उतार देनी चाहिए.
अंजू बाड़ा, बड़ा घाघरा
अब वक्त आ गया है मुंहतोड़ जवाब देने का. सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे.
ममता मुंडा, साकेत नगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें