रांची से पटना के लिए नयी ट्रेन 23 से
रांची : रांची से पटना वाया हजारीबाग के लिए नयी साप्ताहिक ट्रेन सेवा 23 फरवरी से शुरू हो रही है. ट्रेन संख्या 18634 प्रत्येक शनिवार को रात के 23.55 बजे खुलेगी. वहीं,पटना से प्रत्येक रविवार को 24 फरवरी से शुरू होगी. रांची से यह ट्रेन मुरी, बड़काकाना, हजारीबाग, कोडरमा होते हुए पटना जायेगी व आयेगी. […]
रांची : रांची से पटना वाया हजारीबाग के लिए नयी साप्ताहिक ट्रेन सेवा 23 फरवरी से शुरू हो रही है. ट्रेन संख्या 18634 प्रत्येक शनिवार को रात के 23.55 बजे खुलेगी. वहीं,पटना से प्रत्येक रविवार को 24 फरवरी से शुरू होगी. रांची से यह ट्रेन मुरी, बड़काकाना, हजारीबाग, कोडरमा होते हुए पटना जायेगी व आयेगी. इस ट्रेन में कोई भी स्लीपर या सामान्य श्रेणी का कोच नहीं है. सभी कोच वातानूकुलित श्रेणी के हैं.
इसके अलावा दो जेनरेटर कार है. इस ट्रेन में रांची से पटना तक का संभावित किराया सेकेंड एसी लगभग 1100 व थर्ड एसी में लगभग 800 रुपये के आसपास होगा. सोमवार से आरक्षण शुरू हो जायेगा .