रांची : रांची नगर निगम निजी कंपनी की मदद से झिरी में बने कचरा डंपिंग यार्ड में कचरा पृथक्करण प्लांट लगायेगा. गीला व सूखा कचरा को प्लांट लगाकर अलग-अलग किया जायेगा. प्लांट लगाने के लिए एक निजी कंपनी ने निगम में प्रस्ताव दिया है.
कंपनी के इस प्रस्ताव के आलोक में शनिवार को निगम के अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ झिरी स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड का जायजा लिया. यहां उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों को कूड़े का ढेर दिखाते हुए उसके डिस्पोजल का प्लान मांगा. इस पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि सोमवार को झिरी में वेस्ट डिस्पोजल प्लान का प्रेजेंटेशन दिखाया जायेगा. अपर नगर आयुक्त ने बताया कि झिरी में सेप्टेज मैनेजमेंट प्लांट भी लगाने की योजना है.
चारों ओर एक-एक सेप्टेज प्लांट बनने से प्रतिदिन लगभग 50 हजार लीटर सेप्टेज वेस्ट का डिस्पोजल हो सकता है. इसके लिए भी एक कंपनी ने प्रपोजल दिया है. उसे भी साइट दिखाया गया है. कंपनी को कार्य योजना तैयार कर देने के लिए कहा गया है. कार्ययोजना अगर ठीक लगी, तो उस पर भी काम शुरू किया जायेगा. इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता विजय भगत, हेल्थ अफसर डॉ किरण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.