अब कर्मियों को मिलेंगे 10 हजार

रांची: सीसीएल इंप्लाइज बेनोवेलेंट फंड सोसाइटी से जुड़े कर्मचारियों को अब सिक बेनीफिट (मेडिकल लाभ) के रूप में 10 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे. पहले दो हजार रुपये मिलते थे. यह राशि वैसे कर्मियों को मिलती है, जिनको किसी बीमारी के कारण वेतन मिलना बंद हो जाता है. सीसीएल इंप्लाइज बेनोवेलेंट फंड सोसाइटी की बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

रांची: सीसीएल इंप्लाइज बेनोवेलेंट फंड सोसाइटी से जुड़े कर्मचारियों को अब सिक बेनीफिट (मेडिकल लाभ) के रूप में 10 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे. पहले दो हजार रुपये मिलते थे. यह राशि वैसे कर्मियों को मिलती है, जिनको किसी बीमारी के कारण वेतन मिलना बंद हो जाता है. सीसीएल इंप्लाइज बेनोवेलेंट फंड सोसाइटी की बैठक मंगलवार को मुख्यालय में हुई.

इसमें तय किया गया कि सोसाइटी के सदस्यों की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को सहायतार्थ 50 हजार रुपये दिये जायेंगे. पहले यह 30 हजार रुपये था. सोसाइटी की सहयोग निधि को भी प्रति माह 30 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये कर दिया गया है.

सदस्यों को बेटी की शादी के समय 50 हजार रुपये का ऋण चार फीसदी ब्याज दर पर दिया जायेगा. कंपनी के सभी एरिया में पहले जमा राशि एक-एक लाख रुपये होती थी. इसे बढ़ा कर तीन लाख रुपये कर दिया गया है. तय किया गया कि सभी सुविधाओं का लाभ अगस्त माह से मिलेगा. बैठक निदेशक कार्मिक आरआर मिश्र की अध्यक्षता में हुई. इसमें यूनियन की ओर से लखन लाल महतो, विंध्याचल बेदिया, राजेश सिंह, ललन सिंह, एमपी सिंह, महेंद्र विश्वकर्मा, एसएन शर्मा मौजूद थे.

दो साल बाद हुई बैठक
सोसाइटी की बैठक दो साल के बाद हुई. सोसाइटी को हर तीन माह में एक बैठक करनी है.

इसके 38 हजार सदस्य हैं. जो सदस्य नहीं है, उनको जोड़ने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. पिछले साल 721 मेधावी विद्यार्थियों के बीच 21 लाख रुपये सोसाइटी ने बांटा था.

देवव्रत घोष बने जीएम (उत्खनन) : वीके महालदार के सेवानिवृत्त होने के बाद देवव्रत घोष को जीएम (उत्खनन) का प्रभार दिया गया है. श्री घोष ने पदभार ग्रहण कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version