15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हड़ताल के दौरान 26 पारा शिक्षकों की हुई थी मौत

रांची : माध्यमिक शिक्षा निदेशक सह झारखंड राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने सभी डीइअो को निर्देश देकर हड़ताल के दौरान मृत पारा शिक्षकों के सत्यापन के लिए सूची मांगी है. डीइओ द्वारा सूची तैयार करना शुरू कर दिया गया है. वहीं, एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने कहा कि हड़ताल अवधि के दाैरान 26 […]

रांची : माध्यमिक शिक्षा निदेशक सह झारखंड राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने सभी डीइअो को निर्देश देकर हड़ताल के दौरान मृत पारा शिक्षकों के सत्यापन के लिए सूची मांगी है. डीइओ द्वारा सूची तैयार करना शुरू कर दिया गया है. वहीं, एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने कहा कि हड़ताल अवधि के दाैरान 26 पारा शिक्षकों की माैत हुई है.
बताया गया कि सूची में 15 नवंबर 2018 से 17 जनवरी 2019 तक पारा शिक्षकों की हुई माैत के नाम शामिल हैं. सरकार ने एक-एक लाख रुपये मृत पारा शिक्षकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है.
मृत पारा शिक्षकों की सूची : उदय शंकर पांडेय, बिरेश कच्छप, मनोज कुमार रजक व जग नारायण राम (गढ़वा), राजकुमार पासवान, प्रियंका कुमारी व जगदेव यादव (चतरा), जीनत खातून व कंचन कु दास (रामगढ़), उज्ज्वल राय व राजेंद्र यादव (देवघर), कर्नल टुडू व अखिलेश सिंह (पाकुड़), दिनेश पंडित व बासुदेव यादव (गोड्डा), एजाजूल हक व दिनेश सिंह (गिरिडीह), महेंद्र सिंह (लातेहार), बहादुर ठाकुर (हजारीबाग), बिराज किशोर प्रधान (सिमडेगा), रघुनाथ हेंब्रम (बोकारो), साधन गौराई (दुमका), राधा मांझी (सरायकेला), सुभाष मंडल (साहेबगंज), पंछी कुमारी (लोहरदगा), पुरुषोत्तम बिरुवा (प सिंहभूम).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें