रांची : नौ आइएएस और तीन आइपीएस का तबादला, नाम कहां थे कहां गये

रांची : राज्य सरकार ने कृषि विभाग के विशेष सचिव को उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग का आयुक्त बनाया है. वहीं, निदेशक संस्कृति अशोक कुमार सिंह का तबादला करते हुए देवघर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा अन्य अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.सरकार ने तीन आइपीएस का भी तबादला किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 8:01 AM
रांची : राज्य सरकार ने कृषि विभाग के विशेष सचिव को उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग का आयुक्त बनाया है. वहीं, निदेशक संस्कृति अशोक कुमार सिंह का तबादला करते हुए देवघर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा अन्य अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.सरकार ने तीन आइपीएस का भी तबादला किया है.
एक को अतिरिक्त प्रभार दिया है. विशेष शाखा के एसपी क्रांति कुमार को जैप-1 समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जैप-1 की समादेष्टा कुसुम पुनिया जैप-10 की समादेष्टा, जैप-10 की समादेष्टा संध्या रानी मेहता विशेष शाखा की एसपी और जैप-4 के समादेष्टा नौशाद आलम एसपी वायरलेस होंगे.
नाम कहां थे कहां गये
विमल विशेष सचिव, कृषि आयुक्त हजारीबाग
अशोक कु सिंह निदेशक संस्कृति नगर आयुक्त देवघर
कमल जॉन लकड़ा सदस्य सचिव, बंदोबस्त पदाधिकारी रांची
पिछड़ा वर्ग आयोग (अप्र पिछड़ा वर्ग आयोग)
दीपक कु शाही बंदोबस्त पदा हजारीबाग निदेशक संस्कृति
मुकेश कुमार उपायुक्त दुमका अप्र बंदोबस्त पदा दुमका
नौ आइएएस…
नाम कहां थे कहां गये
उमा शंकर सिंह निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशक शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद रवि शंकर शुक्ला उपायक्त हजारीबाग अप्र बंदोबस्त पदाधिकारी हजारीबाग
डॉ माधव शरण सिंह प्रतीक्षारत निदेशक भविष्य निधि निदेशालय
(अप्र रजिस्ट्रार मुख्य लेखा नियंत्रक)
प्रभात कुमार प्रतीक्षारत संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य (अप्र निदेशक
झारखंड स्टेट लेबर वेलफेयर सोसाइटी)

Next Article

Exit mobile version