महागठबंधन में बनी बात, झाविमो के खाते में गोड्डा-कोडरमा की सीटें, गुस्साये कांग्रेस विधायक इरफान, आज राहुल गांधी से मिलेंगे
रांची : झारखंड में यूपीए महागठबंधन का स्वरूप लगभग तय हो चुका है. कांग्रेस और झाविमो के बीच गोड्डा सीट को लेकर हुए विवाद के सुलझने के संकेत है़ं यूपीए खेमे से मिली सूचना के अनुसार कांग्रेस गोड्डा सीट छोड़ सकती है. कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व बाबूलाल मरांडी को छोड़ना नहीं चाहता है. गोड्डा और […]
रांची : झारखंड में यूपीए महागठबंधन का स्वरूप लगभग तय हो चुका है. कांग्रेस और झाविमो के बीच गोड्डा सीट को लेकर हुए विवाद के सुलझने के संकेत है़ं यूपीए खेमे से मिली सूचना के अनुसार कांग्रेस गोड्डा सीट छोड़ सकती है.
कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व बाबूलाल मरांडी को छोड़ना नहीं चाहता है. गोड्डा और कोडरमा झाविमो के खाते में देने का मन कांग्रेस नेतृत्व बना चुका है़ सूत्रों के अनुसार केवल औपचारिक घोषणा बाकी है़ इधर संताल परगना की राजनीति गरम है़
गोड्डा से कांग्रेस के दावेदार फुरकान अंसारी के बेटे व जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली कूच की तैयारी में है़ं अंसारी ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली जायेंगे़ अध्यक्ष राहुल गांधी से मिल कर उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे़ राहुल गांधी को किसने गुमराह किया है, पता नहीं है़ जमीन नहीं बचेगी तो फिर खेती क्या करेंगे़ पहले बात कर लेते हैं फिर रास्ता देखेंगे़
क्या है गठबंधन का फिलहाल खाका
कांग्रेस : रांची, लोहरदगा, हजारीबाग, चतरा, धनबाद, चाईबासा, जमशेदपुर (इस सीट पर झामुमो का भी दावा है)
झामुमो : दुमका, राजमहल, गिरिडीह, खूंटी (झामुमो ने जमशेदपुर लिया, तो फिर यह सीट कांग्रेस के खाते में जायेगी)
झाविमो : गोड्डा, कोडरमा
राजद : पलामू ( यदि चतरा कांग्रेस के पास गया तो )
आरपीएन सिंह और डॉ अजय ने मरांडी से की है बात, भरोसे में झाविमो
पिछले दिन कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह और अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने बाबूलाल मरांडी से बातचीत की थी. कांग्रेस नेताओं से बातचीत के बाद झाविमो का खेमा उत्साहित है. इधर गोड्डा के दावेदार फुरकान अंसारी की बेचैनी यूपीए की पूरी कहानी कह रही है़
फुरकान व इरफान संताल परगना के जिलाध्यक्षों को गोलबंद करने में लगे हैं. सोशल मीडिया से लेकर गोड्डा संसदीय क्षेत्र में दोनों की सक्रियता बढ़ी है़ झामुमो और झाविमो के अल्पसंख्यक नेताओं को अपने पाले में करने की मुहिम चला रहे हैं.
चतरा सीट ले सकती है कांग्रेस, लालू को मनाना होगा
इधर, सूचना है कि गोड्डा के बदले कांग्रेस चतरा सीट ले सकती है. कांग्रेस खेमे से मिली सूचना के मुताबिक चतरा से पार्टी दमदार उम्मीदवार की तलाश में है. इस इलाके में धीरज साहू की सक्रियता रही है, लेकिन वह फिलहाल राज्यसभा के सांसद हैं. उधर, कांग्रेस के खाते में चतरा सीट गयी, तो राजद नेता लालू प्रसाद को मनाना होगा. लालू प्रसाद ने इस सीट पर दावेदारी की है.
गोड्डा सीट नहीं मिली तो, सामूहिक इस्तीफा देंगे कार्यकर्ता : इरफान
जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि आलाकमान को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. गोड्डा कांग्रेस की जमीन है और संताल परगना से कांग्रेस के तीन विधायक है़ं इसके बाद भी टिकट नहीं मिलता है, तो कांग्रेस का पूरा विंग सामूहिक इस्तीफा देगा.
वह खुद और संताल परगना के सभी जिलाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने दिल्ली जायेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी सच्चाई का पता चलना चाहिए़
अगर गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं बनाया जाता है, तो कार्यकर्ताओं पर काफी गहरा असर पड़ेगा. सभी कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर भाग जायेंगे. अगर हमारी बात नहीं मानी गयी, तो सामूहिक रूप से त्यागपत्र देंगे. विधायक का कहना था कि अगर थर्ड पोजिशन में रहने वाले प्रदीप यादव को गोड्डा सीट दे सकते हैं, तो फिर दुमका में भी बाबूलाल मरांडी को सीट दे देना चाहिए़ वहां बाबूलाल भी थर्ड थे़ ऐसे सीट का बंटवारा नहीं हो सकता है़ विधायक का कहना है कि जब संताल परगना से एक भी सीट से कांग्रेस नहीं लड़ेगी, तो हमारा अस्तित्व नहीं बचेगा़ विधायक ने कहा है कि प्रदीप यादव कभी गोड्डा सीट नहीं निकाल सकते है़ं
अभी तक पार्टी की ओर से कोई संकेत नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश पनप रहा है. भाजपा को हराना हमारा मकसद है, लेकिन कार्यकर्ता तैयारी नहीं कर पा रहे हैं. पिछले दिनों देवघर के प्रमंडलीय रैली में सबको लगा था कि झारखंड प्रभारी और अध्यक्ष भीड़ को देख कर गोड्डा सीट पर कांग्रेस के लड़ने का एलान कर देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ़ इससे कार्यकर्ताओें में निराशा है़