रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश की दिशा व दशा तय करने वाला होगा. पिछले पांच वर्षों के दौरान देश विभिन्न मोर्चों पर अस्थिर हो चुका है. देश में समाज विरोधी ताकतें हावी हो चुकी हैं, परंतु जनता यह समझ नहीं पा रही है.
इसलिए आवश्यक है कि जनता को सच्चाई से अवगत कराया जाये. श्री सहाय सोमवार को रातू प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तहत पड़नेवाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. बैठक में राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव, अजय नाथ शाहदेव, मुन्ना सिंह, उदय प्रताप सिंह, दिलीप गुप्ता आदि थे.