रांची रेलवे स्टेशन में बनेगा आधुनिक शौचालय कांप्लेक्स

रांची : रांची रेलवे स्टेशन के सर्कुलेशन एरिया में यात्रियों के उपयोग के लिए एक आधुनिक एवं उच्च स्तरीय सुविधाओं वाले पे एंड यूज शौचालय कांप्लेक्स का निर्माण होगा. इस बाबत मंगलवार को रेलवे प्रशासन व सुलभ इंटरनेशनल के बीच एमओयू किया गया. डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रस्तावित शौचालय में पुरुष व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2019 9:22 AM
रांची : रांची रेलवे स्टेशन के सर्कुलेशन एरिया में यात्रियों के उपयोग के लिए एक आधुनिक एवं उच्च स्तरीय सुविधाओं वाले पे एंड यूज शौचालय कांप्लेक्स का निर्माण होगा. इस बाबत मंगलवार को रेलवे प्रशासन व सुलभ इंटरनेशनल के बीच एमओयू किया गया.
डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रस्तावित शौचालय में पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. इसमें दिव्यांगों के लिए भी दिव्यांगमित्र शौचालय होगा. स्नानागार भी होगा. रेलवे एवं सुलभ इंटरनेशनल के बीच इस एमओयू की अवधि 10 वर्ष की होगी. इसे एक वर्ष के अंदर तैयार करना होगा. इस अवसर पर डीआरएम विजय कुमार गुप्ता, सीनियर डीसीएम अवनीश, सुलभ इंटरनेशनल की ओर से आनंद शेखर व अजय कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version