14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेसरा : जुमार पर बनेगा नया पुल

मेसरा : मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत सांसद रामटहल चौधरी, कांके विधायक डॉ जीतूचरण राम ने संयुक्त रूप से बुधवार को रैंडों पतरातू व लेम बड़गाई के बीच जुमार नदी पर छह करोड़ की लागत से बननेवाली पुल की आधारशिला रखी. इस पुल के बन जाने बुटी से चुटु रिंग रोड आपस मे जुड़ […]

मेसरा : मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत सांसद रामटहल चौधरी, कांके विधायक डॉ जीतूचरण राम ने संयुक्त रूप से बुधवार को रैंडों पतरातू व लेम बड़गाई के बीच जुमार नदी पर छह करोड़ की लागत से बननेवाली पुल की आधारशिला रखी. इस पुल के बन जाने बुटी से चुटु रिंग रोड आपस मे जुड़ जायेंगे.
मौके पर वार्ड पांच के वार्ड पार्षद गायत्री देवी, पार्षद हुस्नाआरा, कुंदन कुमार, बलसाय महतो, शैलेश कुमार, डॉ वीरेंद्र साहू, राजकिशोर, प्रकाश चंद्र सिन्हा मौजूद थे.
दूसरी ओर उन्होंने खटंगा पंचायत के पिरतौल के भागलपुर में ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा एक करोड़ 92 लाख 62 हजार 400 रुपये की लागत से बननेवाली सड़क की आधारशिला रखी. यह सड़क 1.5 किलोमीटर पीसीसी व एक किलोमीटर कालीकरण किया जायेगा. मौके पर जिप सदस्य मीणा देवी, खटंगा मुखिया रश्मि देवी, डीएन महतो, नकुल लोहरा, इंद्रसेन महतो मौजूद थे.
पीएम के नाम मन की बात पत्र पेटी का शुभारंभ : ओरमांझी. भाजपा ग्रामीण जिला के नेतृत्व में बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी ने की.
सांसद रामटहल चौधरी व प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू ने प्रधानमंत्री मन की बात के तहत चलाये जा रहे सुझाव पेटी का शुभारंभ किया. दोनों ने सबसे पहले प्रधानमंत्री के नाम अपनी मन की बात को लिख कर पत्र को पेटी में डाला. इसके बाद अन्य लोगों ने भी मन की बातों को प्रधानमंत्री के नाम सुझाव पत्र लिख कर पेटी में डाला. मौके पर अमरनाथ चौधरी, मानकी राजेंद्र शाही, अनिल महतो, रोहित साहू, राजेश गुप्ता, भानु प्रताप महतो, जलेश कुमार महतो, राजकिशोर साहू, अलखनाथ महतो, आफताब आलम, नील मोहन पाहन, सुनील नायक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें