रांची : झारखंड के चतरा जिला के एक कोयला परियोजना से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को रांची में छापामारी की. तड़के चार बजे शुरू हुई छापामारी दोपहर तक जारी थी. मामला मगध आम्रपाली कोल परियोजना से जुड़ा है.
इसे भी पढ़ें : VIDEO : मातृभाषा के लिए बांग्ला भाषियों ने पाकिस्तान से यूनेस्को तक किया संघर्ष
बताया जाता है कि एनआइए की टीम ने राजधानी रांची स्थित डोरंडा के एक घर में गहन जांच की. सुबह चार बजे इस घर में जांच एजेंसी के दबिश देते ही पुलिस बल ने इस मकान को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस ने स्थानीय पुलिस की भी मदद ली. इस संबंध में कोई भी कुछ भी बोलने से बच रहा है. एनआईए के अधिकारी भी कुछ नहीं बता रहे.