15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट में करप्‍शन का मामला : आरडीसीए के सचिव मो वसीम व अमलेश सस्पेंड, जानिए क्या है मामला

रांची : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने रांची जिला क्रिकेट संघ (आरडीसीए) के सचिव सह जेएससीए के लाइफ मेंबर मोहम्मद वसीम और लातेहार जिला क्रिकेट संघ (एलडीसीए) के सचिव अमलेश कुमार को निलंबित कर दिया है. दोनों पदाधिकारियों पर पैसे लेकर बाहरी खिलाड़ियों को जिला और राज्य क्रिकेट टीम में शामिल करने का आरोप […]

रांची : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने रांची जिला क्रिकेट संघ (आरडीसीए) के सचिव सह जेएससीए के लाइफ मेंबर मोहम्मद वसीम और लातेहार जिला क्रिकेट संघ (एलडीसीए) के सचिव अमलेश कुमार को निलंबित कर दिया है. दोनों पदाधिकारियों पर पैसे लेकर बाहरी खिलाड़ियों को जिला और राज्य क्रिकेट टीम में शामिल करने का आरोप है.
इस संबंध में जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि दोनों पदाधिकारियों को शोकॉज (कारण बताओ नोटिस) भी जारी कर दिया गया है.
साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए जेएससीए की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. कमेटी में पार्थ सारथी सेन (कोषाध्यक्ष, जेएससीए), संजय सहाय (सदस्य, जेएससीए) और राजकुमार शर्मा (सदस्य, जेएससीए) को शामिल किया गया है. कमेटी को एक मार्च से पहले जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि मामले में दोषी पाये जाने पर दोनों जिला सचिवों को बर्खास्त कर दिया जायेगा.
सिस्टम काम करता है : इस मामले में जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय शाहदेव ने कहा कि क्रिकेटरों के चयन में सिस्टम काम करता है, कोई व्यक्ति नहीं. यहां हमेशा टैलेंट के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाता है. खिलाड़ियों के चयन के लिए संघ की ओर से कुछ मापदंड तय किये गये हैं और उसमें खरा उतरने पर ही खिलाड़ियों का चयन किया जाता है.
जेएससीए ने वसीम को सौंपा नोटिस
जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने गुरुवार की दोपहर मो वसीम को जेएससीए स्टेडियम परिसर में बुलाया और उन्हें शोकॉज का नोटिस थमाया. साथ ही उन्होंने आठ मार्च को रांची में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाले वनडे मैच को लेकर मो वसीम को ताकीद किया कि वह स्टेडियम परिसर के आसपास न दिखें.
शैलेंद्र कुमार होंगे आरडीसीए के नये सचिव
लगभग दो दशक से आरडीसीए की सेवा कर रहे वर्तमान कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार संघ के नये सचिव होंगे. गुरुवार को आरडीसीए के प्रेसीडेंट अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आरडीसीए की बैठक में इसका निर्णय लिया गया.
आरडीसीए के चेयरमैन अमिताभ चौधरी की हामी के बाद इसकी औपचारिक घोषणा की जायेगी. बैठक में संघ के सभी पदाधिकारियों को अपने क्रिया-कलापों में रुचि लेने को कहा गया.
क्या है मामला
मो वसीम पर अयोग्य खिलाड़ियों को जिला व राज्य की टीमों में खेलाने के नाम पर पैसे वसूलने का आरोप है. बुधवार को स्टिंग ऑपरेशन के तहत आरडीसीए के सचिव मो वसीम ने पैसे लेकर खिलाड़ियों को टीम में खेलाने की बात स्वीकारी. वहीं लातेहार जिला संघ के सचिव अमलेश ने भी पैसे लेकर फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने और स्टेट टूर्नामेंट खेलाने की बात स्वीकारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें