रांची : आपसी विवाद में चाकू से किया हमला, एक घायल
रांची : जोड़ा तालाब स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी (बरियातू) में किराये के मकान में रहने वाले गुलशन कुमार व संतोष कुमार सिंह के बीच गुरुवार को आपसी विवाद में चाकूबाजी हुई़ इस मामले में संतोष कुमार सिंह ने गुलशन कुमार पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाते हुए बरियातू थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस […]
रांची : जोड़ा तालाब स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी (बरियातू) में किराये के मकान में रहने वाले गुलशन कुमार व संतोष कुमार सिंह के बीच गुरुवार को आपसी विवाद में चाकूबाजी हुई़ इस मामले में संतोष कुमार सिंह ने गुलशन कुमार पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाते हुए बरियातू थाना में मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने गुलशन कुमार को हिरासत में ले लिया. वहीं घायल संतोष कुमार सिंह का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. चाकू से संतोष का हाथ कट गया है. ज्ञात हो कि गुलशन कुमार के साथ संतोष कुमार सिंह की पत्नी भाग गयी थी. कुछ दिन पहले संतोष की पत्नी वापस लौट आयी है़
गुरुवार को गुलशन कुमार भी पटना से वापस आया, तो संतोष इस बारे में उससे पूछने लगा. इस पर गुलशन ने उस पर चाकू से हमला कर दिया़ गुलशन कुमार का कहना है कि संतोष ही चाकू लेकर उसे मारने आया था. चाकू की खींचतान में उसका हाथ कट गया है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़