रातू : 200 पेटी नकली शराब बरामद, चार गिरफ्तार

बोरी में मिली सैकड़ों पाउच देशी शराब रातू : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में नकली शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए बुधवार रात प्रशिक्षु आइपीएस अंजनी कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी में रातू के मेरियाटांड़, तिगरा बुचीडाड़ी व दलादिली से आइबी, आरएस सहित अन्य ब्रांड की नकली शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 9:17 AM
बोरी में मिली सैकड़ों पाउच देशी शराब
रातू : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में नकली शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए बुधवार रात प्रशिक्षु आइपीएस अंजनी कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया.
छापेमारी में रातू के मेरियाटांड़, तिगरा बुचीडाड़ी व दलादिली से आइबी, आरएस सहित अन्य ब्रांड की नकली शराब की 200 पेटी व बोरी में रखी सैकड़ों पाउच देशी शराब बरामद किया गया. एक पिकअप वैन (जेएच01सीए-1948) भी जब्त किया गया है. वहीं मौके से नकली शराब के कारोबार में शामिल प्रमोद पांडेय (मेरियाटांड़), रंजीत पांडेय (विंध्यवासिनी नगर), चंदन सिंह (पिर्रा) व नागेंद्र साहू (बुढ़मू) को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस इनसे कारोबार में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है. छापेमारी में रातू थाना प्रभारी मनोज कुमार राय, बुढ़मू व पिठोरिया के थाना प्रभारी तथा सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version