रांची : घर में घुसा ट्रक, महिला जख्मी

रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के दीपाटोली के समीप चावल लदा ट्रक एक घर में घुस गया़ गुरुवार की देर रात हुई घटना में एक महिला जख्मी हो गयी़ घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी़ मुहल्ले के लोग व महिला के परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गये़ इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुंदाग ओपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2019 12:47 AM

रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के दीपाटोली के समीप चावल लदा ट्रक एक घर में घुस गया़ गुरुवार की देर रात हुई घटना में एक महिला जख्मी हो गयी़ घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी़ मुहल्ले के लोग व महिला के परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गये़

इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुंदाग ओपी की पुलिस पहुंची और ट्रक को क्रेन के माध्यम से घर से बाहर निकलवाया़ पुंदाग ओपी प्रभारी मो फारुख ने बताया कि ट्रक चालक सह मालिक का घर महिला के घर से थोड़ी दूर पर है़ ट्रक चालक नगड़ी से एफसीआइ का चावल लोड कर कडरू स्थित एफसीआइ जा रहा था़ वह हमेशा ट्रक को रोड के किनारे लगा कर खाना खाने अपने घर जाता था़

लेकिन गुरुवार की रात ट्रक को मुहल्ले के अंदर तक ले गया़ ट्रक लगा कर घर पहुंचा ही था तभी पता चला कि ट्रक लुढ़क कर महिला के घर का गेट तोड़ते हुए जा घुसा, जिससे महिला जख्मी हो गयी़ हालांकि इस संबंध में महिला की ओर से कुछ भी लिख कर थाना में नहीं दिया गया है़

उसके परिजनों का कहना है कि ट्रक मालिक उनका घर बनवा दे और इलाज का खर्च दे दे, हमें कोई शिकायत नहीं है़ इधर ट्रक मालिक ने महिला की बात को मान लिया है़ उसने शनिवार से काम शुरू कराने की बात भी कही है़ वहीं, महिला के घरवालों का कहना है कि जब तक काम शुरू नहीं हो जाता है़, ट्रक मुहल्ले में ही रहेगा़

Next Article

Exit mobile version