रांची : मदरसा शिक्षकों का बकाया वेतन जल्द मिलेगा : विधायक

रांची : ऑल झारखंड मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव हामिद गाजी व मोहम्मद मुस्लिम हुसैन ने महगावां विधायक अशोक कुमार से उनके विधानसभा आवास में मुलाकात की. उन्हें मदरसा शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया़ इस अवसर पर विधायक ने कहा कि राज्य के 118 गैर सरकारी सहायता प्राप्त मदरसा शिक्षकों व कर्मचारियों का बकाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2019 1:04 AM

रांची : ऑल झारखंड मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव हामिद गाजी व मोहम्मद मुस्लिम हुसैन ने महगावां विधायक अशोक कुमार से उनके विधानसभा आवास में मुलाकात की. उन्हें मदरसा शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया़ इस अवसर पर विधायक ने कहा कि राज्य के 118 गैर सरकारी सहायता प्राप्त मदरसा शिक्षकों व कर्मचारियों का बकाया वेतन जल्द जारी होगा़

सरकार इस दिशा में सकारात्मक पहल कर रही है़ इस संबंध में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव सहित विभाग के अन्य अधिकारियों से उनकी बात हुई है़ उन्होंने कहा कि झारखंड के सबसे अधिक मदरसा गोड्डा जिले में हैं और इसमें भी सबसे अधिक उनके विधानसभा क्षेत्र महगावां में हैं. मदरसा शिक्षकों व कर्मचारियों के बकाया वेतन की अदायगी के संबंध में वह लगातार प्रयासरत हैं. शनिवार को भी वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलेंगे़

Next Article

Exit mobile version