जेपी गुप्ता और रणविजय से डीएसपी ने की पूछताछ

रांची: सिटी पैलेस से जब्त रुपयों के संबंध में सिटी डीएसपी पीएन सिंह ने मंगलवार को चंदा समिति के दो सदस्यों जेपी गुप्ता और रणविजय सिंह से पूछताछ की. दोनों ने डीएसपी को बताया कि निकाय चुनाव के दौरान होटल सिटी पैलेस से जब्त 21.90 लाख रुपये उनका है. उस रुपयों को उनलोगों ने अच्छे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

रांची: सिटी पैलेस से जब्त रुपयों के संबंध में सिटी डीएसपी पीएन सिंह ने मंगलवार को चंदा समिति के दो सदस्यों जेपी गुप्ता और रणविजय सिंह से पूछताछ की. दोनों ने डीएसपी को बताया कि निकाय चुनाव के दौरान होटल सिटी पैलेस से जब्त 21.90 लाख रुपये उनका है. उस रुपयों को उनलोगों ने अच्छे प्रत्याशी के लिए खर्च करने के लिए इकट्ठा किया था. डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में उनलोगों ने कई अहम जानकारियां दी है.

गौरतलब है कि कोर कमेटी के पांच सदस्य जेपी गुप्ता, रण विजय सिंह,अकीलुर्रहमान, अफसर खान बबलू से मंगलवार को पूछताछ की जानी थी. अकिलउर्रहमान ने शादी में जाने की बात कहते हुए आवेदन भिजवाया था, जबकि अफसर खान बबलू और अजय जैन ने रांची के बाहर रहने के कारण आने में असमर्थता जतायी थी. डीएसपी ने कहा कि हमें इन रुपयों के संबंध में कुछ ठोस सबूत मिले हैं, जिसे समय आने पर मीडिया के सामने लाया जायेगा.

निरंजन पर चाजर्शीट जल्द
डीएसपी ने कहा कि निरंजन शर्मा और उनके मैनेजर के खिलाफ शीघ्र चार्जशीट दाखिल की जायेगी. दो दिन के बाद उनकी गिरफ्तारी के 60 दिन हो जायेंगे.

रमा को रिमांड पर लेगी
डीएसपी ने कहा पुलिस रमा खलखो को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. संभवत: बुधवार को इसके लिए अदालत में आवेदन दिया जायेगा. उनसे सिटी पैलेस में जब्त रुपये के संबंध में पूछताछ की जायेगी.

इस मामले के नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस के पास ठोस सबूत हैं. इस कारण रमा खलखो के पास सरेंडर करने के अलावा कोई चारा नहीं था. ठोस सबूत होने के कारण ही रमा खलखो को अग्रिम जमानत और निरंजन शर्मा और उनके मैनेजर की जमानत नहीं हो पायी. चुनाव के ठीक पूर्व कोई बैठक करना गैर कानूनी है. उसी होटल में रमा खलखो के चुनाव से संबंधित परचा और रुपया मिलना क्या साबित करता है.

Next Article

Exit mobile version