रांची : लेस्लीगंज के दो युवक हथियार के साथ पकड़ाये
रांची : गोंदा थाना की पुलिस ने पतरा गोंदा में छापेमारी कर हथियार के साथ सुमित और विवेक दुबे नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों पलामू के लेस्लीगंज के रहनेवाले हैं. पुलिस ने उनके पास से एक हथियार और गोली बरामद किये हैं. सुमित पतरा गोंदा में किराये के मकान में रहता है, […]
रांची : गोंदा थाना की पुलिस ने पतरा गोंदा में छापेमारी कर हथियार के साथ सुमित और विवेक दुबे नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों पलामू के लेस्लीगंज के रहनेवाले हैं. पुलिस ने उनके पास से एक हथियार और गोली बरामद किये हैं. सुमित पतरा गोंदा में किराये के मकान में रहता है, जबकि विवेक ने बताया कि वह मधुकम में रहता है.
उसने आरंभिक पूछताछ में खुद को छात्र बताया है. लेकिन, पुलिस को आशंका है कि दोनों पलामू के किसी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं. इसलिए रांची पुलिस, पलामू पुलिस से संपर्क कर जानकारी जुटा रही है कि दोनों का कोई अापराधिक रिकॉर्ड तो नहीं.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात सुमित के घर के आस-पास रहनेवाले लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनी. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर मिलते ही गोंदा थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल मामले की जांच के लिए पुलिस को वहां भेजा. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि दोनों युवकों में से किसी एक ने अचानक फायरिंग की थी.
जब दोनों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से पुलिस को हथियार मिले. इसके बाद पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए थाना लेकर आयी. दोनों ने पहले तो पूछताछ में फायरिंग करने की बात से इनकार कर दिया. लेकिन दबाव पड़ने पर दोनों ने फायरिंग की बात को स्वीकार कर लिया. युवकों के पास हथियार कहां से आया. उनकी योजना किसी अापराधिक घटना को अंजाम तो नहीं देने की रही थी. पुलिस इस बिंदु पर भी दोनों से पूछताछ कर रही है.