रांची : लाइसेंसी हथियारों को तीन मार्च तक जमा करें : उपायुक्त
रांची : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने वीवीआइपी, वीआइपी व दिव्यांगों की मार्किंग शुरू कर दी है. मतदाता सूची में कौन-कौन वीवीआइपी व वीआइपी होंगे, इसकी सूची शॉर्ट लिस्ट की जा रही है. फिलहाल, राज्यपाल, आयुक्त समेत मंत्री-विधायकों की सूची तैयार की जा रही है. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू व दक्षिणी छोटानागपुर […]
रांची : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने वीवीआइपी, वीआइपी व दिव्यांगों की मार्किंग शुरू कर दी है. मतदाता सूची में कौन-कौन वीवीआइपी व वीआइपी होंगे, इसकी सूची शॉर्ट लिस्ट की जा रही है. फिलहाल, राज्यपाल, आयुक्त समेत मंत्री-विधायकों की सूची तैयार की जा रही है.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू व दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त शुभ्रा वर्मा का भी नाम मतदाता सूची में जुड़ गया है. इन दोनों का इपिक नंबर भी मिल गया है. प्रमंडलीय आयुक्त रोल ऑब्जर्वर भी हैं. मतदाता सूची में इन कैटेगरी की मार्किंग लगातार जारी है. मार्किंग करने के बाद ही इस सूची को सार्वजनिक की जायेगी.
जिनकी मार्किंग की गयी है
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, दक्षिणी प्रमंडलीय आयुक्त शुभ्रा वर्मा, सुखदेव सिंह, डीजीपी डीके पांडेय, डीसी रांची राय महिमा पत रे, एसएसपी रांची अनीश गुप्ता, अमित खरे, निधि खरे, इंदु शेखर, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, अविनाश कुमार आदि शामिल हैं.
मंत्री, विधायक व दलों के प्रतिनिधि
मंत्री सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, बंधु तिर्की, संजय सेठ व महुआ माजी.
खिलाड़ियों की भी बन रही सूची
महेंद्र सिंह धौनी व तीरंदाज दीपिका कुमार के नाम की भी मार्किंग की गयी है. महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी का नाम भी चिह्नित किया गया है.
लाइसेंसी हथियारों को तीन मार्च तक जमा करें : उपायुक्त