रांची : समाज को जोड़ना और उसके काम आना हम सब की जरूरत
रांची : समाज को जोड़ना अौर उसके काम आना व देश को स्वच्छ रखना हम सब की जरूरत है. यह बातें रिटायर्ड जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद ने लोक सेवा समिति की अोर से आयोजित 28वें स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह में कही. उन्होंने कहा कि धर्म आपस में जोड़ता है अौर प्यार सिखाता है. हमें धर्म […]
रांची : समाज को जोड़ना अौर उसके काम आना व देश को स्वच्छ रखना हम सब की जरूरत है. यह बातें रिटायर्ड जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद ने लोक सेवा समिति की अोर से आयोजित 28वें स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह में कही. उन्होंने कहा कि धर्म आपस में जोड़ता है अौर प्यार सिखाता है.
हमें धर्म की बातों का ज्ञान होना चाहिए. विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान उपस्थित थे. अंजना सिंह ने सर्व धर्म समभाव परिचर्चा में बोलते हुए कहा कि किसी की पहचान धर्म-जाति से नहीं, बल्कि उसके कार्य से होती है. कमाल खान ने समिति के कार्यों की सराहना की.
समिति के अध्यक्ष नौशाद खान ने स्वागत भाषण दिया और 28 साल के कार्यकलाप पर विवरण पेश किया. धन्यवाद ज्ञापन समिति के उपाध्यक्ष संगीता सिंह ने किया. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने टेबल बुक प्रेरणा का लोकार्पण किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेबा, रेवा चक्रवर्ती, नूर इमाम, मुशर्रफ, अनस, अली, पिंकी तिग्गा, निर्मल तिग्गा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. बिरसा राजकीय विद्यालय जगन्नाथपुर के विद्यार्थियों की अोर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया, जिसे लोगों ने काफी सराहा.
जिन्हें सम्मानित किया गया
भारत सेवा रत्न : थियोडोर मास्करेन्हास , डॉ फारूक कुरैशी, सरिता जैन फाउंडेशन. झारखंड रत्न : लॉरेटो कॉन्वेंट, शकुंतला मिश्रा, अनिल, आरती कुजूर, डॉ केपी डे, डॉ अजीत कुमार सिन्हा, आइपीएस अश्विनी कुमार सिन्हा, तीरंदाज मधुमिता कुमारी, कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, उदय साहू. विशिष्ट सेवा सम्मान : डॉ असीत कुमार, डॉ उषा सिन्हा, जन सहारा वेलफेयर सोसाइटी, तीरंदाज रीना कुमारी, समाधान संस्था, ममता बनर्जी, आशीष आलोक, अशरफउल शेख, शेषांजलि एग्रो.