रांची : शिविर से नदारद रहनेवाली 15 बीएलओ को शो कॉज

रांची : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय विशेष शिविर रविवार को संपन्न हुआ. दूसरे दिन भी कई बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित पायी गयीं. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय ने अनुपस्थित 15 बीएलओ को शो कॉज जारी किया. इनमें रांची-63 की 05, हटिया-64 की 08 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 8:54 AM
रांची : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय विशेष शिविर रविवार को संपन्न हुआ. दूसरे दिन भी कई बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित पायी गयीं. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय ने अनुपस्थित 15 बीएलओ को शो कॉज जारी किया. इनमें रांची-63 की 05, हटिया-64 की 08 व कांके-65 की 02 बीएलओ शामिल हैं.
एसडीओ गरिमा सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. 24 फरवरी को विशेष शिविर का अंतिम दिन था. अवकाश रहने के बावजूद रविवार को कई बूथों पर बीएलओ के नदारद रहने की सूचना मिली.
इस बारे में जिला अनुमंडल कार्यालय के कर्मचारियों को भी कई फोन आये. जिन जगहों पर बीएलओ अनुपस्थित पायी गयीं, वहां सुपरवाइजर को भेज कर आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी की गयी. वहीं, कई बूथों पर बीएलओ निर्धारित समय से पहले उपस्थित रहीं. दो दिनों के लिए रांची जिले के 2771 बूथों पर विशेष शिविर लगाया गया था. उल्लेखनीय है कि पहले दिन 23 फरवरी को भी कई बूथों पर बीएलओ नदारद रही थीं. शनिवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में ड्यूटी लगाये जाने के कारण कई बीएलओ बूथों पर मौजूद नहीं हो सके थे.
कई बूथों पर बीएलओ में जानकारी का अभाव भी दिखा: शिविर में ड्यूटी पर तैनात कई बीएलओ में जानकारी का अभाव भी दिखा. नामांकन के लिए कौन सा आवेदन भरना है और त्रुटियों को हटाने के लिए कौन सा आवेदन भरना है, वे लोग नहीं बता पा रही थीं. बूथों पर अनुपस्थित पायी जानेवाली जिन बीएलओ को शो-कॉज जारी किया गया है, उनमें 12 शिक्षिकाएं व तीन सेविका शामिल हैं.
फॉर्म की खुद फोटोकॉपी करा रहे थे लोग : सीपीडब्ल्यूडी स्थित हिनू यूनाइटेड स्कूल के बूथ पर नया नाम जुड़वाने से लेकर अन्य आवेदन फॉर्म उपलब्ध नहीं थे. यहां लोग खुद फॉर्म की फोटो कॉपी करा कर उसे भर रहे थे.
बूथ संख्या 416 पर मौजूद बीएलअो असगर ने बताया कि हमें जितना फॉर्म मिला था, उसे बांट दिया गया. हिनू व डोरंडा के किसी भी बूथ पर मतदाता सुधार केंद्र से संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगा हुआ था. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. परिवार के सभी सदस्य का बूथ अलग-अलग : मतदाता सूची में एक ही परिवार के कई सदस्यों का नाम अलग-अलग बूथ पर होने के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई. परिवार के एक सदस्य का नाम बूथ संख्या 497 में था, तो दूसरे का नाम 498 में.
जिन्हें शो कॉज जारी हुअा
रांची विधानसभा 63: बूथ संख्या-18- मधुरानी(शिक्षिका), बूथ संख्या-20-सुष्मिता(शिक्षिका), बूथ संख्या-24-मेबिस तिर्की(शिक्षिका),बूथ संख्या-27-नीलू कुमारी(शिक्षिका),बूथ संख्या-41-सुप्रिया दास(शिक्षिका). हटिया विधानसभा 64 : बूथ संख्या-322-करुणा टोप्पो(सेविका),बूथ संख्या-325-ऐलेने खलखो, बूथ संख्या-326- फूलमनी हेरेंज(शिक्षिका),बूथ संख्या-328-नीलम पुष्पा एक्का(शिक्षिका),बूथ संख्या-329-यासमीन जहां(शिक्षिका), बूथ संख्या-331-सुभागी टोप्पो(शिक्षिका),बूथ संख्या-365-शांति कच्छप(सेविका),बूथ संख्या-425-सोमनी कुमारी(शिक्षिका), कांके विधानसभा 65 : बूथ संख्या-409-तबस्स्सुम आरा(सेविका) व बूथ संख्या-411-सरिता देवी(सेविका).

Next Article

Exit mobile version