रांची : चुनाव से पहले कई उदघाटन और शिलान्यास की तैयारी में सरकार
रांची : झारखंड सरकार लोकसभा चुनाव अचार संहिता लागू होने के पूर्व वृहद स्तर पर विकास योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास कराना चाहती है. इसके लिए सभी विभागों को पहले ही निर्देश दिये जा चुके हैं. इधर, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने ऐसी सभी योजनाओं की सूची मांगी है. उन्होंने सभी विभागों के अपर मुख्य […]
रांची : झारखंड सरकार लोकसभा चुनाव अचार संहिता लागू होने के पूर्व वृहद स्तर पर विकास योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास कराना चाहती है. इसके लिए सभी विभागों को पहले ही निर्देश दिये जा चुके हैं. इधर, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने ऐसी सभी योजनाओं की सूची मांगी है.
उन्होंने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि विभाग द्वारा कार्यान्वित केंद्र, राज्य संपोषित वैसी योजनाएं, जिनका शिलान्यास, लोकार्पण और उदघाटन पांच मार्च तक संभावित या प्रस्तावित है, उनकी सूची मुख्य सचिव कार्यालय और उसकी प्रति मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को भी भेजी जाये.
हजारीबाग में कई योजनाओं का शिलान्यास कर चुके हैं पीएम : हाल ही में प्रधानमंत्री ने हजारीबाग में कई योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया है.
इसी तरह राज्य सरकार भी पांच मार्च के पूर्व वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करना चाहती है. विभागों को तेजी से इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया जा चुका है. पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग को भी इस बाबत अलग से भी निर्देश दिये गये हैं.