रांची : युवक ने काम दिलाने के नाम पर उसे बेचने का लगाया आरोप

रांची : कर्रा निवासी एक युवक ने कोलेबिरा निवासी मनोज साहू व दिल्ली की प्लेसमेंट एजेंसी प्रियंका आेमजी सर्विस सेंटर की संचालिका सुशांति केरकेट्टा पर काम दिलाने के नाम पर हरियाणा में उसे बेच देने का आरोप लगाया है़ इस संबंध में उसने काेतवाली थाना स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 8:40 AM
रांची : कर्रा निवासी एक युवक ने कोलेबिरा निवासी मनोज साहू व दिल्ली की प्लेसमेंट एजेंसी प्रियंका आेमजी सर्विस सेंटर की संचालिका सुशांति केरकेट्टा पर काम दिलाने के नाम पर हरियाणा में उसे बेच देने का आरोप लगाया है़
इस संबंध में उसने काेतवाली थाना स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसका आराेप है कि मनोज साहू रांची स्टेशन से उसे काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले गया और वहां प्लेसमेंट एजेंसी को बेच दिया. फिर वहां से उसे हरियाणा की एक फैक्ट्री के संचालक के हवाले कर दिया गया. वहां काम का पैसा नहीं मिलने और प्रताड़ित करने पर वह भाग गया और रांची में आकर प्राथमिकी दर्ज करायी़

Next Article

Exit mobile version