17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सही प्रोफेशनल के लिए नैतिक मूल्य भी जरूरी

राज्य कृषि प्रबंधन प्रसार व प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रांची : राज्य कृषि प्रबंधन प्रसार व प्रशिक्षण संस्थान (समेति) में कृषि विभाग के विशेषज्ञों का तीन दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ. विकास कार्य में लगे प्रोफेशनल्स के नैतिक मूल्य पर आधारित कार्यशाला के उद्घाटन के मौके पर समेति के निदेशक […]

राज्य कृषि प्रबंधन प्रसार व प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
रांची : राज्य कृषि प्रबंधन प्रसार व प्रशिक्षण संस्थान (समेति) में कृषि विभाग के विशेषज्ञों का तीन दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ.
विकास कार्य में लगे प्रोफेशनल्स के नैतिक मूल्य पर आधारित कार्यशाला के उद्घाटन के मौके पर समेति के निदेशक डॉ एमएसए महालिंगा शिवा ने कहा कि सही प्रोफेशनल्स के लिए काम में नैतिक मूल्य भी जरूरी होता है. आजकल मानव सोच में ह्रास हो रहा है. इससे नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है. कृषि विभाग के उप निदेशक (सामान्य) मुकेश वर्मा ने कहा कि ज्ञान का संवर्धन बहुत जरूरी है.
इसे बांटने की जरूरत है. हमारा मुख्य काम किसानों की सेवा करना है. राज्य और केंद्र सरकार भी किसानों को तकनीकी और आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए कई काम कर रही है. झारखंड में धान की उत्पादकता राष्ट्रीय उत्पादकता से भी अधिक है.
तकनीकी सत्र में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के शिक्षक डॉ विनय भरत ने नैतिक मूल्य पर प्रकाश डाला. डॉ बीके झा ने सोशल मीडिया और वर्क एथिक्स पर प्रकाश डाला. इसमें तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के साथ-साथ नियाम जयपुर के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, कृषि प्रसार में इनफॉरमेशन तकनीकी की भूमिका पर भी प्रशिक्षण शुरू किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें