रांची : बाइक, टेंपो व कार से ढोया एनटीपीसी का कोयला
प्रणव रांची : चारा घोटाला की तर्ज पर ट्रांसपोर्टरों ने एनटीपीसी का कोयला भी मोटरसाइकिल, कार और टेंपो पर ढोया है. खनन विभाग की जांच में इसका खुलासा हुआ है. इस मामले में हजारीबाग के जिला खनन पदाधिकारी नितेश गुप्ता ने सात जनवरी 2019 को बड़कागांव थाना प्रभारी को ट्रांसपोर्टरों सहित अन्य दोषियों के खिलाफ […]
प्रणव
रांची : चारा घोटाला की तर्ज पर ट्रांसपोर्टरों ने एनटीपीसी का कोयला भी मोटरसाइकिल, कार और टेंपो पर ढोया है. खनन विभाग की जांच में इसका खुलासा हुआ है.
इस मामले में हजारीबाग के जिला खनन पदाधिकारी नितेश गुप्ता ने सात जनवरी 2019 को बड़कागांव थाना प्रभारी को ट्रांसपोर्टरों सहित अन्य दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया था. लेकिन थाने में दो माह से प्राथमिकी दर्ज करने का मामला अब भी लंबित है. इसके पीछे भी दबाव एक वजह बतायी जा रही है.
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के चिरुडीह में कोयला खनन होता है. यहां से सब्सिडी का कोयला करीब 11 किमी. दूर बनादाग रेलवे साइडिंग पर निजी ट्रांसपोर्टरों द्वारा ले जाना था. वहां से यह कोयला बिहार के बाढ़ स्थित एनटीपीसी जाना था.
कोयला परिवहन के लिए संबंधित विभाग द्वारा परिवहन चालान निर्गत किया गया था. लेकिन शातिर लोगों ने कार, मोटरसाइकिल और टेंपों के नंबरों के नंबर का उपयोग कर बनादाग की जगह बड़ी मात्रा में कोयला को बनारस सहित अन्य स्थानों पर ले जाकर कोयला बेच दिया. इस खेल में कई अफसर और ट्रांसपोर्टरों की भूमिका बतायी जाती है. मामले की जांच होने के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
जांच में इन वाहनों के नंबर का चला पता
गाड़ी नंबर प्रकार चालान नंबर
जेएच-05-एसी-1320 थ्री व्हीलर 112
जेएच-05ए-2828 मोटरसाइकिल 250
जेएच-02एक्यू-1170 मोटरसाइकिल 13
जेएच-05ए-0689 मोटरसाइकिल 210
जेएच-05ए-2618 मोटरसाइकिल 364
जेएच-05ए-2619 मोटरसाइकिल 428
जेएच-05एसी-9791 मोटरसाइकिल 316
जेएच-05ए-2622 मोटरसाइकिल 449
जेएच-05एसी-1359 मोटरसाइकिल 150
जेएच-05एसी-1502 मोटरसाइकिल 270
जेएच-02एफ-9031 मोटरसाइकिल 4
जेएच-02एफ-0526 मोटरसाइकिल 2