राजेंद्र सिंह बने झारखंड इंटक के अध्यक्ष
रांची : पूर्व विधायक सह मंत्री राजेंद्र सिंह इंटक, राज्य इकाई के अध्यक्ष चुने गये हैं. होटल बीएनआर में आयोजित डेलिगेट मीटिंग में उनको नयी कमेटी बनाने के लिए भी अधिकृत किया गया. बैठक में तय किया गया कि राज्य और केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया जायेगा. सरकारी और गैर सरकारी […]
रांची : पूर्व विधायक सह मंत्री राजेंद्र सिंह इंटक, राज्य इकाई के अध्यक्ष चुने गये हैं. होटल बीएनआर में आयोजित डेलिगेट मीटिंग में उनको नयी कमेटी बनाने के लिए भी अधिकृत किया गया. बैठक में तय किया गया कि राज्य और केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया जायेगा. सरकारी और गैर सरकारी उपक्रमों में मजदूरों को हो रही समस्याओं को दूर करने के लिए संघर्ष होगा.
इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. सहिया, सेविका-सहायिका आदि की मांगों को लेकर संघर्ष किया जायेगा. बैठक के बाद प्रेस से बात करते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा कि इंटक मजदूरों की आवाज है, जो आगे भी रहेगा. दो मार्च को होनेवाली राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने की बात कही गयी. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से आग्रह किया कि राजेंद्र सिंह को धनबाद से प्रत्याशी बनाया जाये.
इससे वहां जीत सुनिश्चित होगी. बैठक में राकेश्वर पांडेय, एके झा, डॉ सरफराज आलम, ओपी लाल, अनूप सिंह, धर्मेंद्र गोस्वामी, सुभाशीष चटर्जी, गुंजन सिंह, आभा सिन्हा आदि मौजूद थे.