रांची : नये उपकरणों का निबंधन अब ऑनलाइन होगा

रांची : माप-तौल विभाग में नये उपकरणों का निबंधन अब ऑनलाइन होगा. वहीं, रिन्यूअल भी ऑनलाइन होगा. इस प्रक्रिया की रसीद भी ऑनलाइन ही कटेगी. लेकिन, बाट और बटखरा का सत्यापन विभाग में ही होगा. कोई भी उपभोक्ता माप-तौल संबंधी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकेगा. यह जानकारी माप-तौल विभाग के माप-तौल नियंत्रक कृष्णचंद्र चौधरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 9:14 AM
रांची : माप-तौल विभाग में नये उपकरणों का निबंधन अब ऑनलाइन होगा. वहीं, रिन्यूअल भी ऑनलाइन होगा. इस प्रक्रिया की रसीद भी ऑनलाइन ही कटेगी. लेकिन, बाट और बटखरा का सत्यापन विभाग में ही होगा.
कोई भी उपभोक्ता माप-तौल संबंधी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकेगा. यह जानकारी माप-तौल विभाग के माप-तौल नियंत्रक कृष्णचंद्र चौधरी ने मंगलवार को चेंबर भवन में दी. वे माप-तौल प्रभाग को ऑनलाइन किये जाने से संबंधित विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे.
श्री चौधरी ने कहा कि शिकायत के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. इसमें ग्रिवांस सेक्शन में जाकर आधार नंबर के साथ शिकायत दर्ज करानी होगी. रिन्यूअल कराने के लिए विभाग मैसेज भेजेगा. सत्यापन करने की सूचना भी मिलेगी. श्री चौधरी ने कहा कि विभाग के सारे काम ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन किये जा रहे हैं. व्यवसायी विभाग की वेबसाइट पर जाकर कांटा के वजन के अनुसार राशि क्लिक करेंगे.
कार्यशाला में ये लोग थे मौजूद : कार्यशाला में चेंबर के अध्यक्ष दीपक कुमार मारू, महासचिव कुणाल अजमानी, उप समिति के चेयरमैन प्रमोद सारस्वत, सदस्य नवजोत अलंग, डॉ रवि भट्ट, मनोज बजाज, रामचंद्र कुमार, अमित शर्मा, किशन अग्रवाल, शंभु प्रसाद गुप्ता, हरि कानोडिया, विभाग के एसके पांडेय, राज कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version