रांची : एचइसी प्रबंधन लीजधारकों पर की जा रही दमनात्मक कार्रवाई को जल्द से जल्द बंद करे. प्रबंधन द्वारा बिना कोई नीति निर्धारण के लीजधारियों को नोटिस भेजा जा रहा है, जो गलत है. इसका एचइसी में रहने वाले पुरजोर विरोध करेंगे. उक्त बातें एचइसी श्रमिक संघ की बैठक में वार्ड पार्षद वेद प्रकश सिंह ने कही.
उन्होंने कहा कि नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी आवासीय परिसर में लोगों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं. आवासीय परिसर में आवास का जीर्णोद्धार करना अवैध है, लेकिन व्यवसाय के लिए पक्का निर्माण पैसे के बल पर वैध है. प्रबंधन को यह दोहरी नीति त्यागनी होगी, वरना एचइसी क्षेत्र का महौल खराब होगा और इसकी पूरी जवाबदेही प्रबंधन पर होगी.
एचइसी आवासीय परिसर में क्वार्टर, ड्रेनेज सिस्टम, सीवरेज सिस्टम, पेयजल व्यवस्था सभी कुछ जर्जर अवस्था में है. मरम्मत कराने के नाम पर प्रबंधन हाथ खड़े कर लेता है, लेकिन लीज रेंट, मेंटेनेंस चार्ज, पानी का चार्ज लोगों से लिया जाता है. ऐसे में लोग खुद ही जब आवास का मरम्मत करते हैं, तो प्रबंधन कार्रवाई की बात करता है. बैठक को संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और कार्तिक लाल शर्मा ने भी संबोधित किया.