रांची : झारखंड के प्रथम प्रधान महालेखाकार (पीएजी) एवं राज्य विद्युत नियामक आयोग के पूर्व अध्यक्ष एसकेएफ कुजूर (76) का निधन हो गया है. गुड़गांव में उन्होंने अपनी पुत्री सीरिन कुजूर के घर पर मंगलवार की रात अंतिम सांस ली. वह कई माह से बीमार थे.
एसकेएफ कुजूर को बेहतर इलाज के लिए रांची से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाया गया था. मंगलवार की रात जिस वक्त कुजूर ने अंतिम सांस ली, उस समय उनकी पत्नी इंदिरा कुजूर भी साथ थीं. बुधवार को गुड़गांव में शव को दफनाकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
बुधवार को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के रांची स्थित कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. उनकी याद में एजी ऑफिस में भी श्रद्धांजलि सभा हुई और लोगों ने शोक प्रकट किया.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ : चायना कब्रिस्तान के पास युवक का शव बरामद
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि ऊर्जा और वित्तीय मामलों के स्तंभ रहे कुजूर को अफगानिस्तान सरकार और यूएसएआइडी ने ऊर्जा सुधार के तय कार्यक्रमों के लिए सलाहकार नियुक्त किया था. उनके मार्गदर्शन में अफगानिस्तान सरकार ने बिजली सुधार कार्यक्रमों को पूरा किया. राज्य सरकार ने छठे वेतन आयोग की अनुशंसा लागू करने के लिए इनकी ही अध्यक्षता में फिटमेंट कमेटी बनायी थी.