लापुंग : पीएलएफआइ के एरिया कमांडर के घर की कुर्की जब्ती

लापुंग : पीएलएफआई के कर्रा थाना क्षेत्र के एरिया कमांडर तिलकेश्वर गोप के बकसपुर किनु टोली स्थित घर में बुधवार को कुर्की जब्ती की गयी. वह राजन नायक हत्या कांड का मुख्य आरोपी था. 18 मार्च 2018 को बड़का कुरा में राजन नायक (जरियागढ़ थाना छोटका रेगरे) की हत्या उसने गोली मार कर की थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 6:07 AM
लापुंग : पीएलएफआई के कर्रा थाना क्षेत्र के एरिया कमांडर तिलकेश्वर गोप के बकसपुर किनु टोली स्थित घर में बुधवार को कुर्की जब्ती की गयी. वह राजन नायक हत्या कांड का मुख्य आरोपी था.
18 मार्च 2018 को बड़का कुरा में राजन नायक (जरियागढ़ थाना छोटका रेगरे) की हत्या उसने गोली मार कर की थी. वह उस समय से फरार चल रहा है. बुधवार को लापुंग थाना प्रभारी विकास कुमार, एएसआइ मधुसूदन व जरियागढ़ थाना प्रभारी अवधेश ने संयुक्त रूप से आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की. तिलकेश्वर गोप पर लापुंग, कर्रा, कामडारा, बेड़ो, सिसई के अलावे अन्य थाना में दर्जनों केस दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version