रांची : झामुमो ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा, सरकार की नीतियां फेल जनता जवाब देगी : हेमंत सोरेन
लिट्टीपाड़ा/रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. इस सरकार के द्वारा घोषित हर योजना झारखंड के बच्चों, बच्चियों, बुजुर्गों, किसानों, शोषित, वंचित, आदिवासी-मूलवासियों के साथ छलावा मात्र है. इनसे सावधान रहने की जरूरत है़ रघुवर सरकार की नीतियां फेल है. जनता समय पर जवाब […]
लिट्टीपाड़ा/रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. इस सरकार के द्वारा घोषित हर योजना झारखंड के बच्चों, बच्चियों, बुजुर्गों, किसानों, शोषित, वंचित, आदिवासी-मूलवासियों के साथ छलावा मात्र है. इनसे सावधान रहने की जरूरत है़ रघुवर सरकार की नीतियां फेल है. जनता समय पर जवाब देगी़
श्री सोरेन ने संघर्ष यात्रा के दौरान संताल परगना के अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा सहित कई जगहों पर लोगों को संबोधित किया. संघर्ष यात्रा आठवें दिन लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर व पाकुड़ से होकर गुजरी़ श्री सोरेन ने कहा कि ये लोग बैंकों में जमा आपके पैसों से बड़े-बड़े उद्योगपतियों को कर्ज देकर उन्हें देश से भगाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य की हालत बद से बदतर कर दी है. लिट्टीपाड़ा में श्री सोरेन ने कहा कि राज्य में विकास कार्य ठप है. इस सरकार ने स्कूल बंद करने की नीतियां बनायी़ युवा रोजगार के लिए भटक रहे है़ं
आदिवासियों से उनकी जमीन छीनने, युवाओं का भविष्य अंधकारमय बनाने का काम किया है. महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ हो रहा है़ सरकार का विकास होर्डिंग में दिख रहा है़ झामुमो नेता ने कहा कि यह सरकार सीएनटी व एसपीटी एक्ट के बाद भूमि अधिग्रहण बिल लायभ् है. इस काले कानून का फायदा अडाणी और अंबानी जैसी पूंजीपतियों को मिलेगा. गोड्डा में आदिवासियों और मूलवासियों से उसकी जमीन को छीना गया है.
महंगाई आसमान छू गयी है. इससे गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. लिट्टीपाड़ा में नुक्कड़ सभा करने के बाद संघर्ष यात्रा हिरणपुर की ओर निकल गयी.