रांची : वोटर कार्ड नहीं है, तो ऐसे हासिल करें जानकारी

रांची : मतदाता पहचान पत्र एक ऐसा दस्तावेज है, जो न सिर्फ चुनाव के समय आपको संवैधानिक व लोकतांत्रिक अधिकार दिलाता है, बल्कि यह आपकी नागरिकता का पहचान पत्र भी है. भारत में फिलहाल डुप्लीकेट वोटर कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा नहीं है. लेकिन, आप अपने वोटर कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 9:11 AM
रांची : मतदाता पहचान पत्र एक ऐसा दस्तावेज है, जो न सिर्फ चुनाव के समय आपको संवैधानिक व लोकतांत्रिक अधिकार दिलाता है, बल्कि यह आपकी नागरिकता का पहचान पत्र भी है. भारत में फिलहाल डुप्लीकेट वोटर कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा नहीं है. लेकिन, आप अपने वोटर कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियों को जरूर डाउनलोड कर सकते हैं. उसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं. इसके लिये आपको चुनाव आयोग द्वारा जारी वेबसाइट पर जाना होगा.
ऐसे मिलेगी पूरी जानकारी : सबसे पहले electoralsearch.in वेबसाइट पर जायें. इसे क्लिक करते ही आपको दो टैब मिलेंगी. जिसमें एक टैब में आप अपने वोटर कार्ड की डिटेल्स सिर्फ नाम व कुछ जरूरी जानकारियां डाल कर सर्च कर सकेंगे. वहीं, दूसरी टैब में आपको अपने वोटर कार्ड का इपिक नंबर डालने होंगे.
यदि आपके पास वोटर कार्ड नंबर नहीं है तो ऐसे पायें जानकारी
नाम: अपना पूरा नाम यहां लिखें
पिता/पति का नाम:
लिंग, उम्र या जन्म तिथि, राज्य, जिला का चयन करें. इसके बाद दिये गये फॉर्मेट में विधानसभा क्षेत्र के अलावा कोड डाल कर क्लिक करें. इसके बाद व्यू डिटेल्स पर क्लिक करें. व्यू डिटेल पर क्लिक करते ही सारे डिटेल सामने आ जायेंगे. इसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं. प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करने पर अापसे संबंधित जानकारी पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगी.
यदि आपके पास केवल इपिक नंबर है तो कैसे पायें डिटेल : यदि आपके पास इपिक नंबर है तो उसके लिये electoralsearch.in पर जाकर दूसरी टैब पर क्लिक करना होगा. यहां आपको मतदाता पहचान पत्र का इपिक नंबर, राज्य व बॉक्स में दर्शाया गया कैप्चा कोड डालना होगा.
पूरी डिटेल भरने के बाद सर्च करें. क्लिक करते ही आपका पूरा रिकॉर्ड आपके स्क्रीन पर आ जायेगा. इसके बाद व्यू डिटेल पर क्लिक करें. आपके सारे डिटेल सामने स्क्रीन पर आ जायेंगे. इसके बाद आॅप्शन पर क्लिक करने पर यह डिटेल्स पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version