21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के ईंट भट्ठा संचालकों को जून 2020 सीटीओ प्रदान करने की घोषणा की

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के ईंट भट्ठा संचालकों को जून 2020 सीटीओ प्रदान करने की घोषणा की है. इसके एवज में ईंट भट्टा संचालक एक एफिडेविट देंगे कि वह तय समय में लाइसेंस के लिए आवेदन देकर लाइसेंस प्राप्त करेंगे. साथ ही, दस हजार रुपये की बैंक गारंटी जमा करनी पड़ेगी. उक्त […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के ईंट भट्ठा संचालकों को जून 2020 सीटीओ प्रदान करने की घोषणा की है. इसके एवज में ईंट भट्टा संचालक एक एफिडेविट देंगे कि वह तय समय में लाइसेंस के लिए आवेदन देकर लाइसेंस प्राप्त करेंगे. साथ ही, दस हजार रुपये की बैंक गारंटी जमा करनी पड़ेगी. उक्त निर्देश मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड प्रदेश ब्रिक्स मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के साथ झारखंड मंत्रालय में हुई एक बैठक में दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पंजीयन प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत कराएं. इसमें मामूली राशि जमा कर सभी मजदूर पेंशन के हकदार हो जायेंगे. 5 मार्च से शुरू होने वाली योजना के लिए राज्य में 3 दिन का कैंप लगाया जायेगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा मजदूरों का पंजीयन कराने के लिए सभी लोग जागरूकता फैलाएं.

पंजीयन के लिए केवल प्रज्ञा केंद्र में आधार के प्रति और 15,000 रुपये से कम की आय का स्वसत्यापित एफिडेविट देना है. राज्य सरकार की भट्ठा मजदूरों को तकनीकी प्रशिक्षण भी देगी ताकि उनका कौशल विकास हो. इससे उत्पाद की गुणवत्ता के साथ-साथ उनको मिलने वाली मजदूरी में भी इजाफा हो सकेगा.

बैठक में बताया गया कि राज्य में लगभग 2400 ईट भट्ठा है. इनमें से अधिकांश बिना लाइसेंस के कार्यरत हैं. सभी को नियमित करने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन ए.के. रस्तोगी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव राजीव लोचन बख्शी, सदस्य राजीव शर्मा, रंजीत टिबड़ेवाल, चेंबर अध्यक्ष दीपक मारू, झारखंड प्रदेश ब्रिक्स मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंतनाथ सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें