17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जानें क्‍यों जेपीएससी के 16 कर्मचारी हटाये गये

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा छठी सिविल मुख्य परीक्षा में शामिल होनेवाले आयोग के ही 16 कर्मचारियों को राज्य सरकार ने हटा दिया है. वहीं अन्य कर्मचारियों का भी तबादला कर दिया गया है. कार्मिक व प्रशासनिक विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. मालूम हो कि जेपीएससी कर्मियों के ही […]

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा छठी सिविल मुख्य परीक्षा में शामिल होनेवाले आयोग के ही 16 कर्मचारियों को राज्य सरकार ने हटा दिया है. वहीं अन्य कर्मचारियों का भी तबादला कर दिया गया है. कार्मिक व प्रशासनिक विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.
मालूम हो कि जेपीएससी कर्मियों के ही छठी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के मामले पर विवाद हुआ था. इसके बाद ही सरकार ने वैसे कर्मचारियों को छठी सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम आने तक आयोग से हटा दिया अौर अन्य विभागों में प्रतिनियुक्त किया है. इस मामले में आयोग के सचिव का भी स्थानांतरण पहले ही गृह विभाग में कर दिया गया है. उनकी जगह रणेंद्र कुमार को आयोग के सचिव का प्रभार सौंपा गया.
बताया जाता है कि आयोग ने अपनी छवि सुधारने के लिए संबंधित कर्मचारियों को हटाने का नीतिगत फैसला लेते हुए सरकार से अन्य विभागों में प्रतिनियुक्त करने का आग्रह किया था. इसके बाद ही कार्मिक विभाग ने कार्रवाई की.
नाम कहां गये
उत्तम विश्वास गृह विभाग
विष्णु जायसवाल गृह
सोनू कुमार राजस्व विभाग
अनवर अंसारी कल्याण विभाग
अरुण कुमार स्कूली शिक्षा विभाग
आशुतोष कुमार राय जल संसाधन
देवानंद जी चौधरी स्वास्थ्य विभाग
भूपेंद्र कुमार अनुराग मंत्रिमंडल सचिवालय
मुकेश रजक योजना विभाग
राधारानी हांसदा पर्यटन विभाग
अनिल कुमार चौधरी परिवहन विभाग
देवेन चंद्र मांझी महिला व बाल विकास विभाग
शैलेश कुमार कृषि विभाग
फणीश्वर रजवार वन विभाग
दीपक कुमार आयुक्त कार्यालय रांची
संजीव कुमार महतो श्रम नियोजन विभाग
इनकी प्रतिनियुक्ति जेपीएससी में हुई
संजय कुमार कर्ण
बेलाल अहमद
अब्दुल खबीर अहमद
प्रकाश कुमार वर्मा
संजीव कुमार
चितरंजन कुमार
राज बहादुर सिंह
सरफराजुल हक
अभय कुमार
रवि कुमार
अशोक कुमार वर्मा
संजीव कुमार माथुर
दीपक चौधरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें