जमशेदपुर : विजय संकल्प मोटरसाइकिल रैली में बोले रघुवर दास, विकास के लिए मोदी सरकार जरूरी

रांची/जमशेदपुर : जमशेदपुर के चाराें विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में विजय संकल्प बाइक रैली निकाल कर लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की हुंकार भरी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग का सर्वांगीण विकास हुआ है. उन्होंने समुचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
रांची/जमशेदपुर : जमशेदपुर के चाराें विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में विजय संकल्प बाइक रैली निकाल कर लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की हुंकार भरी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग का सर्वांगीण विकास हुआ है. उन्होंने समुचित विकास और समृद्धि के लिए एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया.
राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय संकल्प मोटरसाइकिल रैली निकाली. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के बूथों से शुरू होकर रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का भ्रमण किया. प्रदेश के 513 मंडलों समेत 81 विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रैली निकाली गयी. भाजपा के सभी विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों में रैली का नेतृत्व किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा व जेबी तुबीद ने चक्रधरपुर, सरयू राय जमशेदपुर पश्चिमी, मीरा मुंडा खरसावां, हेमलाल मुर्मू व शर्मिला सोरेन बरहेट, रमेश हांसदा लिट्टीपाड़ा, अनंत ओझा राजमहल, मिसफिका पाकुड़, प्रवीण प्रभाकर नाला, प्रणव वर्मा जामताड़ा, लुईस मरांडी दुमका, रणधीर सिंह व अमित कुमार सारठ, राज पलिवार मधुपुर, प्रिया सिंह पटेल पोड़ैयाहाट, निशिकांत दुबे गोड्डा, प्रतुल शाहदेव लातेहार, नीरा यादव कोडरमा, डॉ रवींद्र कुमार राय धनवार, रवींद्र पांडेय गोमिया, सरिता श्रीवास्तव व शेखर अग्रवाल टुंडी, बिरंची नारायण बोकारो, अमर बाउरी चंदनकियारी, गणेश मिश्र ने निरसा, पीएन सिंह झरिया, राम कुमार पाहन व आरती सिंह खिजरी, राम टहल चौधरी सिल्ली, सीपी सिंह, आशा लकड़ा, संजय सेठ, उषा पांडेय, हेमंत दास, संजय जायसवाल, नीरज पासवान, गुरविंदर सेठी ने रांची, नवीन जयसवाल, सुबोध सिंह गुड्डू, अनिल सिन्हा, सोना खान, सीमा शर्मा, कमाल खान ने हटिया, दीपक प्रकाश, महेश पोद्दार, जीतूचरण राम, स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने कांके, बीडी राम डालटेनगंज, आदित्य साहू, शिवपूजन पाठक ने सिसई, समीर उरांव व मुनेश्वर साहू बिशुनपुर, सुदर्शन भगत लोहरदगा, रामचंद्र चंद्रवंशी विश्रामपुर, राधाकृष्ण किशोर छत्तरपुर, ज्योतिश्वर सिंह व कर्नल संजय सिंह हुसैनाबाद, प्रदीप वर्मा व राकेश प्रसाद बड़कागांव, राकेश भास्कर, कुणाल यादव व राज श्रीवास्तव रामगढ़, जयंत सिन्हा, मनीष जायसवाल व अमरदीप यादव ने हजारीबाग, जयंत सिन्हा ने बरही, सुनील सिंह ने चतरा, सिमरिया, कड़िया मुंडा ने तोरपा और विनय लाल ने कोलेबिरा में रैली का नेतृत्व किया.
रांची : महानगर के चार विधानसभा क्षेत्रों में रैली निकली, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. रांची विधानसभा में मंत्री सीपी सिंह व मनोज मिश्र, हटिया विधानसभा में विधायक नवीन जायसवाल, सीमा शर्मा, केके गुप्ता व वरुण साहु, कांके विधानसभा में विधायक डॉ जीतूचरण राम व परमा सिंह, खिजरी विधानसभा में विधायक रामकुमार पाहन व रणधीर चौधरी के नेतृत्व में रैली निकाली गयी.
हटिया विधानसभा में हरमू मैदान से दिन के 11.30 बजे रैली निकाली गयी. कार्यक्रम में भाजपा के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, सुबोध सिंह गुड्डु, अरविंद सिंह, सीमा शर्मा, वरुण साहु, पंकज वर्मा, प्रकाश साहू, अरुण पांडेय समेत अन्य शामिल थे. कांके विधानसभा की रैली बूटी मोड़ से शुरू हुई. रैली में विधायक जीतू चरण राम, परमा सिंह, संजीव विजयवर्गीय, अजय अग्रवाल, जीतेंद्र सिंह पटेल समेत अन्य उपस्थित थे.
जन-जन की पार्टी बन गयी है भाजपा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित किया. कहा कि भाजपा जन-जन की पार्टी बन गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के दिलों में खास स्थान बना लिया है. मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 55 महीनों तक गांव, गरीब, किसान, दलित, शोषित, वंचित के लिए जो काम किया, वह आजाद भारत के 65 वर्षों मेंं कांग्रेस पार्टी नहीं कर सकी.
कई बूथों पर बीएलओ रहे नदारद आज निरीक्षण करेंगे मजिस्ट्रेट
बीएलओ की अनुपस्थिति पर भी रिपोर्ट तैयार करेंगे
रांची : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से दूसरी बार दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के पहले दिन कई बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित रहीं जबकि कई बूथों पर उपस्थित बीएलओ के पास दस्तावेज नहीं मिले.
इस वजह से लोगों को बैरंग लौटना पड़ा. इससे पूर्व पिछले माह 23 व 24 फरवरी को भी शिविर लगाया गया था. शिविर के दूसरे दिन मतदान केंद्रों पर अनुपस्थित रहने वाली 15 बीएलओ से स्पष्टीकरण भी पूछा गया था. शिविर तीन मार्च काे भी विभिन्न बूथों पर लगाया जायेगा.
इधर, लोकसभा चुनाव के लिए बनाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट तीन मार्च को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. सारे सेक्टर मजिस्ट्रेट शिविर के दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन के कार्य का जायजा लेंगे.
मतदान केंद्रों पर बीएलओ के अनुपस्थिति की भी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. साथ ही मतदान केंद्रों में मौजूद सुविधाओं की जानकारी एकत्र कर उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपेंगे. इन मजिस्ट्रेट को मतदान केंद्रों में पेयजल, बिजली, महिला-पुरुष के अलग-अलग शौचालय, रैंप व फर्नीचर की उपलब्धता की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
सभी मजिस्ट्रेट को निरीक्षण स्थल का अपने फोन से इसकी तस्वीर भी भेजनी होगी. इन सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी अंचल पदाधिकारियों को जिले के कम से कम 10 मतदान केंद्रों का भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है.
अनुपस्थित बीएलओ पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सभी बीएलओ को समय पर पहुंचना अनिवार्य है. अनुपस्थित पाये जाने वाले बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
जिला निर्वाचन कार्यालय को भी कई शिकायतें आयीं : शिविर के पहले दिन जिला अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय को कई शिकायतें मिलीं. इनमें बूथ का नहीं खुलना, बूथ पर बीएलओ की अनुपस्थिति व शिविर का चालू नहीं होना आदि शामिल थे. निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों की टीम भी लोगों को फोन पर ही जानकारी देते नजर आ रहे थे.
रांची जिले में 2771 बूथों पर लगा विशेष शिविर : रांची में 2771 बूथों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, नगर निगम क्षेत्र में बीएलओ की संख्या 945 है. इनमें रांची में 370, हटिया में 330, कांके में 148 व खिजरी में 97 बीएलओ कार्यरत हैं. सारे बीएलओ को निर्देश दिया गया कि शिविर के दौरान आवेदन के साथ बूथ पर मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >