रांची : स्कॉर्पियो में बाइक का नंबर लगा चला रहा था, पकड़ाया

रांची : एयरपोर्ट से आ रहे एक स्काॅर्पियो को हिनू पर तैनात पुलिसकर्मियाें ने रोका. जांच करने पर पता चला कि उसमें जो नंबर (जेएच01एजी-3793) लगा हुआ है, वह बाइक का है. वहां तैनात ट्रैफिक एएसआइ देवेंद्र सिंह ने ट्रैफिक एसपी के आदेश पर उसे जब्त कर डोरंडा पुलिस को सौंप दिया. इस संंबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2019 9:26 AM
रांची : एयरपोर्ट से आ रहे एक स्काॅर्पियो को हिनू पर तैनात पुलिसकर्मियाें ने रोका. जांच करने पर पता चला कि उसमें जो नंबर (जेएच01एजी-3793) लगा हुआ है, वह बाइक का है. वहां तैनात ट्रैफिक एएसआइ देवेंद्र सिंह ने ट्रैफिक एसपी के आदेश पर उसे जब्त कर डोरंडा पुलिस को सौंप दिया. इस संंबंध में ट्रैफिक पुलिस द्वारा डोरंडा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है़
ट्रैफिक पुलिस ने आवेदन में लिखा है कि स्कॉर्पियो चालक बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहा था. बिना सीट बेल्ट के वाहन चालने पर हिनू चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका, तो वह भागने लगा. ट्रैफिक पुलिस ने पीछा कर वाहन चालक को पकड़ा. बिना सीट बेल्ट के फाइन काटने के लिए जब वाहन का नंबर डिवाइस में इंट्री किया गया, तो पता चला कि वह बाइक का नंबर है. इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. वरीय अधिकारियों ने वाहन को जब्त करने का आदेश दिया़
स्कॉर्पियो में सवार विदेशियों को दूसरे वाहन से भेजा गया : स्कॉर्पियो में दो विदेशी व्यक्ति सवार थे. उन्हें उतार कर ट्रैफिक पुलिस ने दूसरे वाहन से उनके गंतव्य स्थान पर भेजा. विदेशी यात्रियों ने ट्रैफिक पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद देते हुए वहां से रवाना हो गये़

Next Article

Exit mobile version