रांची : सिकिदिरी नहर में सोलर प्लांट के लिए दोबारा निविदा निकाली गयी
रांची : सिकिदिरी नहर (केनाल) में दो मेगावाट के सोलर पावर प्लांट के लिए जेरेडा ने दोबारा निविदा (टेंडर) निकाली है. पिछली बार की निविदा में किसी कंपनी ने टेंडर नहीं डाला था. इस कारण टेंडर रद्द करना पड़ा. जेरेडा द्वारा निकाली गयी निविदा की अंतिम तिथि आठ मार्च है. बताया गया कि अबतक दो […]
रांची : सिकिदिरी नहर (केनाल) में दो मेगावाट के सोलर पावर प्लांट के लिए जेरेडा ने दोबारा निविदा (टेंडर) निकाली है. पिछली बार की निविदा में किसी कंपनी ने टेंडर नहीं डाला था. इस कारण टेंडर रद्द करना पड़ा. जेरेडा द्वारा निकाली गयी निविदा की अंतिम तिथि आठ मार्च है. बताया गया कि अबतक दो कंपनियों ने रुचि दिखायी है. इनमें गुजरात के नर्मदा केनाल में 15 मेगावाट का पावर प्लांट लगाने वाली कंपनी इनसोलर एनर्जी व प्रीमियम सोलर शामिल हैं.
गौरतलब है कि जेरेडा द्वारा इपीसी मोड में दो मेगावाट के पावर प्लांट की स्थापना की जा रही है. इसकी लागत लगभग 16 करोड़ रुपये होगी. जो कंपनी यहां पावर प्लांट लगायेगी, उसे ही 10 वर्षों तक मेंटेनेंस का काम भी करना है. यह सिकिदिरी केनाल पर फ्लोटिंग पावर प्लांट होगा, जिसे सिकिदिरी पावर सब स्टेशन से जोड़ दिया जायेगा.