रांची : कल गोड्डा से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे अमित शाह

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पांच मार्च को गोड्डा से झारखंड में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. श्री शाह भाजपा के शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. भाजपा ने दुमका, राजमहल व गोड्डा लोकसभा को मिला कर शक्ति केंद्र सम्मेलन का आयोजन किया है. श्री शाह एक घंटे तक बूथ स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2019 8:03 AM
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पांच मार्च को गोड्डा से झारखंड में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. श्री शाह भाजपा के शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. भाजपा ने दुमका, राजमहल व गोड्डा लोकसभा को मिला कर शक्ति केंद्र सम्मेलन का आयोजन किया है. श्री शाह एक घंटे तक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. यह बैठक चुनावी प्रबंधन को लेकर बुलायी गयी है.
इससे पहले गोड्डा में अमित शाह का दो कार्यक्रम तय हुआ था, जो बाद में स्थगित कर देना पड़ा. पहली बार अमित शाह को स्वाइन फ्लू होने की वजह से तो दूसरी बार पुलवामा की घटना को लेकर कार्यक्रम स्थगित किया गया था. सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा पिछले दो दिनों से गोड्डा में कैंप कर रहे हैं. साथ ही तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना भी होगी लांच : पांच मार्च को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना को लांच करेंगे.
इसको लेकर झारखंड सरकार की ओर से नामकुम और गोड्डा में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास हिस्सा लेंगे. योजना को लेकर पांच से सात मार्च तक प्रखंडों में लोगों को जानकारी देने के लिए विशेष कैंप का आयोजन भी किया जायेगा. सरकार ने असंगठित मजदूरों को तीन हजार प्रतिमाह पेंशन देने की योजना बनायी है.
15 हजार मासिक आय से कम वाले 18 से 40 वर्ष के झारखंड के लगभग 92 प्रतिशत असंगठित मजदूर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. लाभुकों को 55 से 200 रुपये तक का मासिक अंशदान करना होगा. जितना अंशदान लाभुक करेंगे, उतनी ही राशि केंद्र सरकार की ओर से जमा करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version