Advertisement
रांची : दो हजार से ज्यादा जब्त हथियार एचइसी में नष्ट होंगे
रांची : आर्म्स एक्ट के वैसे मामले जिनका निष्पादन कोर्ट से हो चुका है, लेकिन जब्त हथियार अब भी रांची के विभिन्न थानों के मालखाने में मौजूद हैं, उन्हें नष्ट किया जायेगा. ऐसे हथियारों की संख्या दो हजार से ज्यादा है. रविवार को एसएसपी अनीश गुप्ता ने क्राइम मीटिंग में संबंधित पुलिस अफसरों को इस […]
रांची : आर्म्स एक्ट के वैसे मामले जिनका निष्पादन कोर्ट से हो चुका है, लेकिन जब्त हथियार अब भी रांची के विभिन्न थानों के मालखाने में मौजूद हैं, उन्हें नष्ट किया जायेगा. ऐसे हथियारों की संख्या दो हजार से ज्यादा है. रविवार को एसएसपी अनीश गुप्ता ने क्राइम मीटिंग में संबंधित पुलिस अफसरों को इस संबंध में निर्देश दिया. जब्त हथियारों को नष्ट करने की कार्रवाई डिस्ट्रिक्ट फायर आर्म्स यूनिट करेगी.
इस यूनिट के इंचार्ज एडीएम रैंक के अफसर हैं. एसएसपी के मुताबिक हथियारों को डिस्ट्रिक्ट फायर आर्म्स यूनिट की टीम रांची के धुर्वा स्थित एचइसी के प्लांट में ले जायेगी. वहां प्रक्रिया पूरी करने के बाद हथियारों को गला कर नष्ट करने की कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद कौन और किस नंबर के हथियार नष्ट किये गये इसका सर्टिफिकेट एचइसी द्वारा जिला प्रशासन को दिया जायेगा. जिसे जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभाग को भेजा जायेगा.
21 दिनों से लंबित पासपोर्ट की जांच तत्काल करें
एसएसपी ने अफसरों को सख्त निर्देश दिया कि 21 दिनों या इससे ज्यादा दिनों से लंबित पासपोर्ट का वेरिफिकेशन तत्काल करें. इस मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं चरित्र सत्यापन से जुड़े मामलों में भी तेजी से कार्रवाई करने को कहा.
हर अफसर को दी वारंटियों को पकड़ने की जवाबदेही
मीटिंग के दौरान विभिन्न मामलों में फरार वारंटियों के संबंध में भी एसएसपी ने अफसरों की जवाबदेही तय कर दी. थाना वार अफसरों को कहा कि वे हर हाल में वारंटियों को पकड़ें और सलाखों के पीछे भेजें. इसके अलावा हर श्रेणी के अपराधों की समीक्षा की. लंबित मामलों में जांच पूरी कर आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द चार्जशीट करने को कहा. जिन थाना क्षेत्रों में अपराध बढ़े हैं, वहां के थानेदारों को चेतावनी भी दी. साथ ही नये थाना प्रभारियों को बेहतर कार्य करने की सलाह दी.
सी विजिल एप के संबंध में जानकारी दी गयी
एसएसपी ने थाना प्रभारियों सहित अन्य अफसरों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने क्षेत्र में संवेदनशील और अतिसंवेदशील बूथों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही चुनाव आयोग द्वारा लांच किये गये सी विजिल एप के संबंध में भी पुलिस अफसरों को जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement