लापुंग : महिला सशक्त, तो समाज सशक्त : बंधु तिर्की
लापुंग : डाड़ी पंचायत के अकमरोमा गांव में महिला आजीविका ग्राम संगठन के कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्त होना जरूरी है. अगर एक महिला सशक्त होती है, तो पूरा समाज सशक्त होता है. इस अवसर पर झाविमो के देवेंद्र वर्मा, सुदामा महली, प्रकाश राम, जसिंता […]
लापुंग : डाड़ी पंचायत के अकमरोमा गांव में महिला आजीविका ग्राम संगठन के कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्त होना जरूरी है. अगर एक महिला सशक्त होती है, तो पूरा समाज सशक्त होता है. इस अवसर पर झाविमो के देवेंद्र वर्मा, सुदामा महली, प्रकाश राम, जसिंता होरो, संतोष आदि उपस्थित थे.