धालभूमगढ़ : चीफ जस्टिस को स्कॉट कर चल रही जिप्सी से टकराया ट्रेलर
जयरामडीह के समीप एनएच 33 पर हुआ हादसा जिप्सी को धक्का मारने के आरोप में ट्रेलर चालक गिरफ्तार धालभूमगढ़ : रांची हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस के वाहन को स्कॉट कर चल रही जिप्सी को सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर धक्का मार दिया. घटना में जिप्सी चालक माे जुबेर […]
जयरामडीह के समीप एनएच 33 पर हुआ हादसा
जिप्सी को धक्का मारने के आरोप में ट्रेलर चालक गिरफ्तार
धालभूमगढ़ : रांची हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस के वाहन को स्कॉट कर चल रही जिप्सी को सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर धक्का मार दिया. घटना में जिप्सी चालक माे जुबेर घायल हो गया. घटना रविवार को धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामडीह के पास एनएच 33 की है. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने तीनों को वाहनों को जब्त कर लिया. घायल चालक मो जुबेर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया.
यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया. घटना के संबंध में थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि चीफ जस्टिस धालभूमगढ़ से घाटशिला की ओर जा रहे थे. इस संबंध में ट्रेलर चालक संतोष कुमार यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.