……जब खूंटी सांसद कड़िया मुंडा ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहा, अगर पार्टी टिकट देगी, तो चुनाव जरूर लड़ेंगे

खूंटी से आठ बार सांसद व खिजरी से दो बार विधायक रहे पद्मभूषण से सम्मानित सांसद कड़िया मुंडा की लंबी राजनीतिक पारी रही है़ अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान तीन बार मंत्री और एक बार लोकसभा के उपाध्यक्ष भी रहे़ आने वाले लोकसभा चुनाव में उनके लड़ने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 8:06 AM
खूंटी से आठ बार सांसद व खिजरी से दो बार विधायक रहे पद्मभूषण से सम्मानित सांसद कड़िया मुंडा की लंबी राजनीतिक पारी रही है़ अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान तीन बार मंत्री और एक बार लोकसभा के उपाध्यक्ष भी रहे़ आने वाले लोकसभा चुनाव में उनके लड़ने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. इस बारे में कड़िया मुंडा कहते हैं कि अगर पार्टी टिकट देती है, तो चुनाव जरूर लड़ेंगे. उन्होंने अपनी उपलब्धियों और विभिन्न विषयों पर प्रभात खबर से विशेष बातचीत की. पेश है बातचीत के मुख्य अंश-
सवाल: सदन में आपके एक भी सवाल नहीं आये.
जवाब : इस बार बहुत कम सवाल उठाये हैं. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में रेलवे को छोड़कर कोई भी योजना सीधे तौर पर केंद्र सरकार से नहीं जुड़ी हुई है. इसलिए बहुत कम सवाल किया हू़ं
सवाल: वर्तमान कार्यकाल में मुख्य रूप से आपकी क्या उपलब्धि रही.
जवाब: खूंटी इंडियन ऑयल का टर्मिनल खुल गया़ हटिया से राउरकेला रेलवे लाइन को डबल करने की मंजूरी दिलायी़ काम भी शुरू हो गया है़ रेल मंत्री से बात कर कर्रा से कांड्रा भाया खूंटी-तमाड़ रेलवे लाइन के लिए मंजूरी मिली है़ सभी जिले में केंद्रीय विद्यालय और खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों में एकलव्य विद्यालय खोले गये.
सवाल: ऐसी कोई योजना, जो अबतक अधूरी है.
जवाब: जीवन में सभी कार्य पूरे नहीं होते. 1970 में पक्की सड़क नहीं होती थी़ आज हर जगह सड़क पहुंच गयी है़ बिजली पहुंची है़ शिक्षा के दृष्टिकोण में भी विकास हुआ है़ धीरे-धीरे सभी कार्य हो रहे हैं.
सवाल: आदिवासियों का कितना विकास हुआ़
जवाब: आदिवासियों में जागृति आयी है़ शिक्षा का स्तर अभी भी कम है़ शिक्षकों की संख्या बढ़ानी होगी़
सवाल: आगामी लोकसभा चुनाव फिर से लड़ेंगे क्या.
जवाब: यह तो पार्टी तय करती है़ अगर पार्टी चाहेगी, तो चुनाव जरूर लड़ेंगे.
सवाल: अगर टिकट मिला, तो किन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेंगे.
जवाब: विकास ही मुद्दा रहेगा़ भारत को शक्तिशाली और समृद्ध बनाना है़ इसी में सभी मुद्दे आ जाते हैं. सड़क, बिजली और अन्य आधारभूत संरचना जैसे स्थानीय मुद्दे भी शामिल रहेंगे़
सवाल: पत्थलगड़ी का मुद्दा चुनाव को कितना प्रभावित करेगा़
जवाब: पत्थलगड़ी अब बंद हो गयी है. हालांकि भीतर-भीतर लोगों को भड़काया जा रहा है कि भाजपा को वोट नहीं दें. मैंने तो पहले ही कहा था कि यह 2019 की राजनीतिक पत्थलगड़ी है़ इससे लोकसभा चुनाव में दिक्कत नहीं होगी़ नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया जायेगा़ उनके जीतने पर विकास और बढ़ेगा.

Next Article

Exit mobile version