रांची : वन निगम के लकड़ी गोदाम में लगी आग

रांची : टाटीसिलवे थाना के महिलौंग स्थित वन निगम के लकड़ी गोदाम में शाम के करीब सात बजे आग लग गयी. उस वक्त वहां कोई नहीं था.इसकी सूचना रेंजर आरके सिंह को दी गयी. उन्होंने बताया कि गोदाम के पास निगम का कोई आदमी नहीं है. बाद में वन विभाग के कुछ लोगों ने वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 8:50 AM

रांची : टाटीसिलवे थाना के महिलौंग स्थित वन निगम के लकड़ी गोदाम में शाम के करीब सात बजे आग लग गयी. उस वक्त वहां कोई नहीं था.इसकी सूचना रेंजर आरके सिंह को दी गयी. उन्होंने बताया कि गोदाम के पास निगम का कोई आदमी नहीं है. बाद में वन विभाग के कुछ लोगों ने वहां पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश की. इस बीच सूचना पाकर अग्निशमन वाहन भी महिलौंग पहुंच गया. दमकल दल ने पानी छिड़काव कर रात नौ बजे तक आग को पूरी तरह बुझा दिया. घटना में लकड़ी के कुछ बोटे जल गये. घटना में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है.