इटकी : हर-हर महादेव से गूंजते रहे शिवालय

इटकी : महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए शिवालयों में दिन भर भीड़ रही. नारी के महादेव टंगरा व हरहीं के गंगाजल धाम में मेला लगा. भजन-कीर्तन हुए. इटकी शिव मंदिर, केसरी नया तालाब स्थित रुद्र महाकाल शिव मंदिर व तिलकसूती के महादेव मंदिर में महिलाओं का तांता लगा रहा. मंदिरों में भजन कीर्तन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 8:50 AM
इटकी : महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए शिवालयों में दिन भर भीड़ रही. नारी के महादेव टंगरा व हरहीं के गंगाजल धाम में मेला लगा. भजन-कीर्तन हुए. इटकी शिव मंदिर, केसरी नया तालाब स्थित रुद्र महाकाल शिव मंदिर व तिलकसूती के महादेव मंदिर में महिलाओं का तांता लगा रहा. मंदिरों में भजन कीर्तन के अलावा फाग गायन का कार्यक्रम देर रात तक चला.
बेड़ो. खुखरागढ़ स्थित मुड़हर बाबा शिवमंदिर में श्रद्धालुअों ने जलाभिषेक किया. यहां मुड़हर पहाड़ सेवा संस्थान समिति खुखरागढ़ के तत्वावधान में मेला का भी आयोजन हुआ. भंडारा किया गया.
मेले में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ शिवसेना के जिला सचिव दीपक सिंह, नीरज सिंह व बाबू सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंगद साहू, प्रेम साहू, आमेश्वर साहू, दिलीप तिर्की, बाबू सिंह, अशोक कुमार, संदीप सिंह, तेजू दास, रामचंद्र सिंह, रमेश साहू का योगदान रहा.
मांडर. मांडर व चान्हो प्रखंड के शिवालयों में पूजा के लिए सुबह से ही कतार लगी रही. मांडर के तिगोई अंबाटोली स्थित गौरीशंकर धाम व चुंद के शिव मंदिर तथा चान्हो के जलेश्वर धाम व गणेशपुर के घघारी धाम में मेला का आयोजन किया गया. केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने जलेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की. वहीं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने भी जलेश्वर धाम व गणेशपुर के घघारी धाम जाकर मत्था टेका. मांडर के गौरीशंकर धाम में शिव दुर्गा मंदिर समिति मांडर की ओर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप खीर का वितरण किया गया.
अनगड़ा. बूढ़ा महादेव मंदिर महेशपुर सहित साल्हन, पुराना चतरा, जोन्हा, गोंदलीपोखर, गेतलसूद, हेसल, मासु, राजाडेरा, सुपा, अनगड़ा, चिलदाग, सिमलिया, लुपुंग, हाहे सहित अन्य शिवालयों में भीड़ देखी गयी. कई जगह रुद्राभिषेक का कार्यक्रम हुआ. शिव बारात निकाली गयी. देर रात तक भजन-कीर्तन का कार्यक्रम चला. कार्यक्रमों में विधायक रामकुमार पाहन, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, प्रमुख अनिता गाड़ी, शिवशंकर केसरी, नीलकंठ चौधरी, अमर केसरी, सुमित महतो, संदीप मिश्रा आदि शामिल हुए.
कांके. कांके चौक, सुकुरहुट्टू, बहोदरी अरसंडे, प्रखंड कार्यालय स्थित मंदिर, बोड़ेया, होचर, बुकरु, गागी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए भीड़ लगी रही. महिलाओं ने उपवास भी किया. कुरहुट्टू व बहोदरी अरसंडे में शिव बारात निकाली गयी.
पिस्कानगड़ी. पांडुकेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. नगड़ी शिवालय में सुबह से ही भीड़ लगी रही. कटहल मोड़ स्थित चौरा टंगरा व नयासराय स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर में काफी भीड़ देखी गयी.
बुढ़मू. बड़कामुरू, बुढ़मू व ठाकुरगांव सहित कई जगहों पर भगवान शिव की झांकी निकाली गयी. एकैशी महादेव व मुरूपीरी नदी तट पर मेला लगा.
सिकिदिरी. शिव मंदिर पूजा समिति के तत्वावधान में सिकिदिरी मंदिर में 24 घंटे के अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. नीचे कुटे शिव मंदिर से शिवजी की बारात निकाली गयी.

Next Article

Exit mobile version