रांची : ट्रेन से महिला यात्री के गहने सहित डेढ़ लाख चोरी करनेवाले तीन गिरफ्तार

रांची : सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन से रांची आ रही महिला के हीरे के गहने सहित डेढ़ लाख रुपये चोरी करनेवाले तीन चोर को आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अारोपियों में हरियाणा के हिसार निवासी विनोद कुमार व फूल कुमार तथा दिल्ली के सुल्तानपुरी सी ब्लॉक निवासी सुरेंद्र शामिल हैं. उनके पास से 3़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 8:59 AM
रांची : सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन से रांची आ रही महिला के हीरे के गहने सहित डेढ़ लाख रुपये चोरी करनेवाले तीन चोर को आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अारोपियों में हरियाणा के हिसार निवासी विनोद कुमार व फूल कुमार तथा दिल्ली के सुल्तानपुरी सी ब्लॉक निवासी सुरेंद्र शामिल हैं. उनके पास से 3़ 1 लाख रुपये, दो पेचकस व तीन मोबाइल बरामद किया गया है. घटना 14 फरवरी की है. जीआरपी रांची में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. यह जानकारी आरपीएफ के सीनियर डीएससी महेश्वर सिंह ने दी़
एक महिला को शिकार बनाने का कर रहे थे प्रयास, उसी समय आरपीएफ ने पकड़ा : रांची स्टेशन पर राउरकेला से आ रही एक महिला की मदद करने के लिए चार व्यक्ति उस पर दबाव डाल रहे थे़ आरपीएफ की एसटीएफ टीम ने देखा कि वे लोग महिला काे परेशान कर रहे हैं.
तब टीम ने वहां पहुंचकर महिला से पूछताछ की. महिला ने बताया कि वे लोग जबरन मदद करना चाह रहे हैं. टीम ने इनमें से चार लोगों को पकड़ा. इनमें से एक व्यक्ति को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. बाकी तीन लोगों ने पूछताछ में 14 फरवरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली़
गैंग के सदस्य मदद के नाम पर करते थे चोरी
महेश्वर सिंह ने बताया कि गैंग के सदस्य थर्ड एसी में टिकट लेकर यात्रा करते हैं. ये लोग मुख्य रूप से महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं. मदद के नाम पर ट्रॉली बैग या अन्य बैग का पेचकस से ताला खोल कर ये लोग कीमती सामान निकाल लेते हैं और फिर उसी प्रकार बंद कर देते हैं. इससे किसी को उन पर कोई शक नहीं होता है. घर जाने पर पीड़ित लोगों को इसकी जानकारी मिलती है़.

Next Article

Exit mobile version