रांची : अकेले ही अस्पताल का भ्रमण करने निकले निदेशक, इमरजेंसी में मरीजों से की बातचीत
रांची : रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह सोमवार को बिना सुरक्षा गार्ड को साथ लिये ही अस्पताल का भ्रमण करने निकले. उन्होंने करीब तीन घंटे तक अस्पताल के विभिन्न विभागों और वार्डों का भ्रमण किया. सबसे पहले वे इमरजेंसी में पहुंचे, जहां मरीज के परिजन से इलाज की जानकारी ली. ग्रामीण क्षेत्र से आये […]
रांची : रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह सोमवार को बिना सुरक्षा गार्ड को साथ लिये ही अस्पताल का भ्रमण करने निकले. उन्होंने करीब तीन घंटे तक अस्पताल के विभिन्न विभागों और वार्डों का भ्रमण किया.
सबसे पहले वे इमरजेंसी में पहुंचे, जहां मरीज के परिजन से इलाज की जानकारी ली. ग्रामीण क्षेत्र से आये मरीजों से जब उन्होंने बातचीत शुरू की, तो वे स्थानीय भाषा में जवाब दे रहे थे. निदेशक को समझने में थोड़ी दिक्कत हुई. हालांकि, वह मरीज के परिजनों के हावभाव से उनकी समस्या को समझा. इसके बाद वह मेडिसिन फ्लाेर की आेर बढ़े, लेकिन कुछ गार्ड ने उनको पहचान लिया. निरीक्षण के जब सुरक्षा कर्मी आने लगे, तो निदेशक ने साथ चलने से मना कर दिया.