15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : राहुल गांधी की रैली में नहीं पहुंचे थे विधायक बादल पत्रलेख, पार्टी कर सकती है कार्रवाई

रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में पार्टी के विधायक बादल पत्रलेख नहीं पहुंचे. पार्टी के आला नेताओं ने विधायक की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया है. प्रभारी आरपीएन सिंह ने रैली के बाद इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार से बात भी की थी. प्रभारी ने अध्यक्ष से […]

रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में पार्टी के विधायक बादल पत्रलेख नहीं पहुंचे. पार्टी के आला नेताओं ने विधायक की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया है. प्रभारी आरपीएन सिंह ने रैली के बाद इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार से बात भी की थी.
प्रभारी ने अध्यक्ष से कहा है कि पूरे मामले में विधायक से शो-काॅज पूछा जाये. पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने राहुल गांधी की रैली को लेकर विधायक से कई बार बात की थी. विधायक को समय पर आने के लिए कहा था. विधायक श्री पत्रलेख ने विधायक दल के नेता को भरोसा दिलाया था कि वह समय पर पहुंच जायेंगे.
बार-बार बुलाने के बाद भी वह नहीं पहुंचे़ विधायक के रैली में नहीं पहुंचने से कांग्रेस के अंदरखाने में कई तरह की चर्चा चल रही है. सूचना के मुताबिक उनके दलबदल को लेकर भी अटकलें लगायी जा रही है. पार्टी के कई कार्यक्रम मेें वह पिछले कई दिनों से दूरी बनाये हुए है़ं
विधायक निर्मला अपनी बेटी को मंच पर चाहती थीं बैठाना : बड़कागांव की विधायक निर्मला देवी को मंच पर जगह नहीं मिली. विधायक पर चल रही कानूनी प्रक्रिया के कारण राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने को लेकर परेशानी थी. विधायक को जगह देना मुश्किल था, तो उन्होंने अपनी बेटी को मंच पर बैठाने का आग्रह पार्टी नेताओं से किया. राहुल गांधी के कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे नेताओं ने इसे खारिज कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें