चान्हो : चोरी के हाइटेंशन तार लदे दो वाहन पकड़ाये
अंधेरे का लाभ उठा भाग निकले चालक व तार चोर गिरोह के सदस्य चान्हो : पुलिस ने सोमवार की रात सिलागाईं के निकट से चोरी के हाइटेंशन तार लदे एक पिकअप ट्रक व एक टेंपो को पकड़ा. वहीं पुलिस को देख दोनों वाहन के चालक व तार चोर गिरोह के दो लोग बाइक छोड़ कर […]
अंधेरे का लाभ उठा भाग निकले चालक व तार चोर गिरोह के सदस्य
चान्हो : पुलिस ने सोमवार की रात सिलागाईं के निकट से चोरी के हाइटेंशन तार लदे एक पिकअप ट्रक व एक टेंपो को पकड़ा. वहीं पुलिस को देख दोनों वाहन के चालक व तार चोर गिरोह के दो लोग बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी राजेंद्र रजक के अनुसार चोरों द्वारा हाइटेंशन तार को काटे जाने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी.
पुलिस को देख पिकअप ट्रक व टेंपो के चालक सहित वहां मौजूद दो लोग बाइक (जेएच 01बीजे-4683 व जेएच 01यू-9118) छोड़ कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. पकड़े गये पिकअप ट्रक (जेएचसीआर-1152) व नंबर रहित टेंपो में लदे अल्युमिनियम का हाइटेंशन तार हजारों रुपये का बताया जा रहा है. पुलिस पकड़े गये वाहन के नंबर के आधार पर तार चोर गिरोह के लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है